Retirement: भारत की एक स्टार महिला खिलाड़ी ने आज शुक्रवार को अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए अपने संन्यास (Retirement) से वापसी का ऐलान कर दिया है और कहा है कि वह अब अपना अधूरा ओलंपिक सपना पूरा करने के लिए 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक की तैयारी करेंगी। आपको बता दें, साल 2024 में फाइनल तक पहुंचने के बावजूद वे पदक जीतने में असफल रही थी, क्योंकि फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। तो आइए जानते है कौन है वो खिलाड़ी….
इस खिलाड़ी ने वापस लिया Retirement

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगट है। 31 वर्षीय विनेश फोगट ने एक बार फिर अपने करियर को नई दिशा देते हुए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने शुक्रवार को अपने संन्यास (Retirement) से वापसी का ऐलान कर दिया है। उनका नया लक्ष्य 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतना है। उनके इस फैसले ने एक बार फिर उनके फैंस के दिलों में नई उम्मीद जगा दी है।
यह भी पढ़ें:टी20 फॉर्मेट में खेलने के हकदार नहीं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी गंभीर देते हैं मौका
फाइनल से पहले हुई डिसक्वालिफाई
आपको बता दें, पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान विनेश फाइनल तक पहुंच गई थीं, लेकिन फाइनल मैच से ठीक पहले उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसके कारण उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। यह घटना भारतीय खेल इतिहास की सबसे भावनात्मक और विवादित घटनाओं में से एक रही। बेहद निराशा और दुख के बीच विनेश ने अचानक संन्यास (Retirement) लेने की घोषणा की और यह कहते हुए मैट छोड़ दिया कि उनका मन अब टूटा हुआ है। उनके इस कदम ने देशभर के खेलप्रेमियों को स्तब्ध और दुखी कर दिया था।
डेढ़ साल बाद की वापसी
लेकिन अब, करीब डेढ़ साल बाद, विनेश फोगट का दिल फिर से खेल के प्रति उसी जुनून से भर उठा है। अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि “मेरे अंदर की आग कभी बुझी नहीं थी। मैं इस बार अकेली नहीं हूं, मेरा बेटा भी मेरा मोटिवेशन है।” मां बनने के बाद उनकी प्राथमिकताएँ भले बदली हों, लेकिन खेल की चाह और देश के लिए कुछ बड़ा करने की इच्छा अभी भी बरकरार है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…..14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 56 गेंदों में ठोक डाला खौफनाक शतक, UAE के गेंदबाज रो पड़े
