Know About Lady Singham Ips Officer Anshika Verma, Who Cracked Upsc Without Coaching
Know about Lady Singham IPS officer Anshika Verma, who cracked UPSC without coaching

Anshika Verma : आईपीएस और आईएएस बनना हर किसी का सपना होता हैं. हर कोई इसके लिए कड़ी मेहनत करता हैं और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जी-जान लगा देता हैं. वहीं, कुछ छात्र होते हैं कि एक बार में ही बिना कोचिंग किए ही आईएएस और आईपीएस जैसी सफलता को पाया हैं. आज हम एक ऐसी ही आईपीएस ऑफिसर (Anshika Verma) के बारे में बताने जा रहे हैं कि जिन्होंने अपने काम से देशभर में पहचान बनाई हैं. वो सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में रहने वालीं आईपीएस ऑफिसर हैं.

Anshika Verma हैं एक जांबाज आईपीएस अफसर

Anshika Verma

हाँ जी हम बात कर रहे हैं आईपीएस ऑफिसर अंशिका वर्मा (Anshika Verma) कि जिन्होंने अपने बलबूते पर बेहद ख़ास मुकाम हासिल किया हैं. उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से आने वाले अंशिका ने बिना कोचिंग के अपनी लगन से ये परीक्षा पास कि थी. उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अंशिका वर्मा 2021 बैच के आईपीएस ऑफिसर्स कि लिस्ट में शामिल हुई हैं. साल 1996 में जन्मी अंशिका वर्मा (Anshika Verma) मूल रूप से यूपी के प्रयागराज जिले में रहने वाली थीं.

अंशिका ने दूसरी बार में पास की UPSC परीक्षा

Anshika Verma

बता दें कि अंशिका वर्मा (Anshika Verma) ने 2018 में नोएडा के कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की. अंशिका ने बिना किसी कोचिंग में प्रवेश लिए सेल्फ स्टडी का रास्ता चुना और कड़ी मेहनत की. मगर पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद अंशिका (Anshika Verma) ने हार नहीं मानी और वह अपनी तैयारी में कामयाब रहीं. बिना कोचिंग के लिए अंशिका वर्मा अपनी तैयारी में चयन हुई. उनकी कड़ी मेहनत की 2021 की तालिका में उन्हें 136वीं रैंक के साथ आईपीएस बनाया गया.

गोरखपुर में एएसपी पद हुई तैनात

Anshika Verma

अंशिका वर्मा (Anshika Verma) को सबसे पहले आगरा के फतेहपुर सीकरी थाने में एसएचओ के रूप में जिम्मेदारी मिली. फिर उन्होंने गोरखपुर में एएसपी पद पर कब्जा कर लिया. अंशिका वर्मा (Anshika Verma) ने अपने अनुबंध के दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों का समाधान किया है. गोरखपुर में फ़र्ज़ी स्टाम्प और मनी म्यूल जैसे जटिल मामलों की खोज की और उन्हें सुलझाया है. इस ऑपरेशन में, उन्होंने आरोपियों की पहचान की और उन्हें जेल भेजा था. उनके इस साहसिक कार्य का महत्व न केवल पुलिस विभाग में था, बल्कि आम जनता के बीच भी खूब हुआ.

सबसे पहले एसएचओ बनी थी अंशिका

Anshika Verma

अंशिका (Anshika Verma) कि कुशल नेतृत्व क्षमता और हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई ने उन्हें एक प्रेरणादायक अधिकारी के रूप में स्थापित किया है. जो अपने दायित्वों को निभाने के लिए जिम्मेदार हैं. 18 दिसंबर 2023 को गोरखपुर में उनका ट्रांसफर हुआ था. डॉ. गौरव ग्रोवर ने उन्हें सबसे पहले कोतवाली सर्किल का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया था. एक महीने बाद ही मानुष पारिक को बरेली जिले का एसपी साउथ बनाया गया. इसके बाद अंशिका वर्मा (Anshika Verma) 4 फरवरी 2024 को सीओ पद पर प्रतिनियुक्ति दी गई.

सुर्खियों में छाई रहती हैं Anshika Verma

Anshika Verma

अंशिका वर्मा (Anshika Verma) को महिला हित और उनके सम्मान दिलाने के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही वह शहर में एक अहम भूमिका निभा रही हैं. जिसमें हर विवाद को बातों से सुलझाना और उसे आसान बनाना उनकी खूबी है. अंशिका वर्मा ने जिस तरह से अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत की, और पेशेंस बनाए रखा था. ऐसा ही वह अपनी नौकरी में भी कर रही हैं. इन दिनों वह सोशल मीडिया से लेकर हर न्यूज़ पोर्टल पर छाई हुई हैं. उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. अंशिका (Anshika Verma) की खूबसूरती भी देखते ही बनती हैं.

यह भी पढ़ें : RCB को छोड़कर मुंबई इंडियंस में शामिल हुए ये 3 बड़े खिलाड़ी, कोहली के जिगरी दोस्त ने भी दिया धोखा