Cook Salary

Cook Salary : किसी को खाने का तो किसी को खाना बनाने का शौक होता है। यह शौक वह प्रोफेशन में भी बदल लेते है। बड़े-बड़े होटल में शेफ की नौकरी होती है और वे शेफ (Cook Salary) इसके लिए कई लाख रुपए महीना लेते है। लेकिन यहाँ बात किसी होटल के शेफ की नहीं हो रही है। आम घरों में जो खाना बनाने वाले आते है उनकी बात यहाँ हो रही है। जो मुंबई में घरों पर खाना बनाने आते है वो कूल सैलरी के रूप में मात्र आढे घंटे के लिए 18 हजार रुपए तक लेते है।

मुंबई में शेफ की कमाई जानकर हो रहा हर कोई हैरान

Cook Salary

जी हाँ, एक महिला वकील आयुषी दोशी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए एक घरेलू रसोइये यानी ‘महाराज’ की कमाई का खुलासा किया है। मीडिया से बात करते हुए, वकील आयुषी दोशी ने बताया कि खाना बनाने वाले रसोइये (Cook Salary) की सैलरी बहुत ज़्यादा होती है। आम आदमी के लिए इन्हें रख पाना बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने बताया कि ये रसोइये प्रति घर 18 हज़ार लेते है और सिर्फ़ 30 मिनट में खाना तैयार कर देते है। अब यूज़र्स यह सुनकर हैरान हैं। लोगों ने उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मात्र आधे घंटे के लिए लेते है 18 हजार

दोशी ने आगे एक्स पर बताया कि रसोइया (Cook Salary) एक फ्लैट में 30 से 60 मिनट तक काम करता है। यह फ्लैट के आकार और वहाँ रहने वाले लोगों पर निर्भर करता है। वह एक ही कॉम्प्लेक्स के 10-12 फ्लैटों में काम करता है। इस वजह से वह हर महीने 1.8 से 2 लाख रुपये कमा लेता है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की वकील ने जानकारी

वकील की पोस्ट सुनकर हर कोई हैरान है। एक बावर्ची या महाराज आधे घटने खाने बनाने के लिए 18,000 रुपये लेते है। वह रोज़ाना एक अपार्टमेंट में 10 से 12 घरों में काम करते है। इसलिए उन्हें ट्रैफ़िक में भटकने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ता और उनकी अच्छी कमाई भी हो जाती है।

2500 रुपए रोज तक भी कमाते है कुक

Cook Salary

वकील ने कहा कि 18,000 ज़्यादा लग सकते है। लेकिन यह सही कीमत है क्योंकि वह बावर्ची (Cook Salary) बहुत अच्छा, तेज़ और भरोसेमंद है। उन्होंने कहा कि मुंबई जैसे महंगे शहर में यह आम बात है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर वही बावर्ची 12 लोगों के परिवार के लिए खाना बनाता है, तो वह 2,500 प्रतिदिन लेता है।

यह भी पढ़ें : पूरा गांव बना जल्लाद! बिहार में ‘डायन’ के खौफ से एक ही परिवार के 5 लोगों को भीड़ ने जिंदा जलाया

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...