TMKOC: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ (TMKOC) एक बार फिर चर्चा में है, और इस बार वजह है शो का सबसे लोकप्रिय किरदार दया भाभी, यानी दिशा वकानी की लंबे समय से अनुपस्थिति। दर्शक पिछले कई सालों से उनकी वापसी की राह देख रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि उनकी वापसी लगभग नामुमकिन हो गई है। जिसपर शो की एक को-स्टार ने बड़ा खुलासा किया हैं। तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से….
मेकर्स ने की लाख मिन्नते

दरअसल शो की को-स्टार जेनिफर मिस्त्री बंशीवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि दिशा वकानी को वापस लाने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) के मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा, “मेकर्स ने दिशा से हाथ जोड़कर विनती की, उन्हें करोड़ों रुपये का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।” आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब दिशा की वापसी की चर्चा हुई हो। पहले भी कई बार अफवाहें उड़ीं, लेकिन हर बार दर्शकों को निराशा ही हाथ लगी।
'Disha Vakani ke samne haath paed jode, nahi aayi': How Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah team tried to convince ‘Dayaben’ https://t.co/Y5UnziwR8H
— HT Entertainment (@htshowbiz) July 29, 2025
यह भी पढ़ें: अमिताभ ने ठुकराई ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, अनिल कपूर ने मौका लपका और बन गए सुपरस्टार
इस वजह से नहीं लौट रही दिशा वकानी
साल 2017 में दिशा वकानी ने मैटरनिटी लीव ली थी, और तब से शो से दूर हैं। सूत्रों की मानें तो अब वह पूरी तरह पारिवारिक जीवन में व्यस्त हैं और शूटिंग के लिए समय निकालना उनके लिए संभव नहीं है।
जेनिफर ने यह भी बताया कि जब दिशा सेट (TMKOC) पर आखिरी बार आई थीं, तो उन्हें सीढ़ियाँ चढ़ने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें खास व्यवस्था के तहत लिफ्ट या स्टेचर जैसी मदद दी गई, जिससे साफ पता चलता है कि वह दोबारा रेगुलर शूटिंग के लिए तैयार नहीं थीं।
नई दया भाभी की तैयारी?
शो (TMKOC) के निर्माता असित मोदी ने कुछ समय पहले ही संकेत दिए थे कि दिशा की जगह अब नई ‘दया भाभी’ की तलाश की जा रही है। हालांकि उन्होंने अब तक नई एक्ट्रेस का नाम सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन यह तय है कि टीम अब शो को बिना दिशा के आगे बढ़ाने की तैयारी में है।
दर्शकों के बीच दिशा वकानी का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर उनकी वापसी की मांग लगातार होती रही है, लेकिन अब लगता है कि फैंस को नई दया भाभी को अपनाने के लिए तैयार रहना होगा।
यह भी पढ़ें: शादी से पहले सचिन तेंदुलकर सच में डेट कर रहे थे इस एक्ट्रेस को? अब सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई