Posted inन्यूज़

मेसी को देख भारतीय फैंस को क्यों याद आए सुनील छेत्री? सोशल मीडिया पर हुए ट्रेड

Messi-Ko-Dekh-Bhartiya-Fans-Ko-Kyun-Yaad-Aaye-Sunil-Chhetri-Social-Media-Per-Hue-Trend
messi-ko-dekh-bhartiya-fans-ko-kyun-yaad-aaye-sunil-chhetri-social-media-per-hue-trend

Sunil Chhetri: अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी का नाम आते ही दुनिया भर के फुटबॉल फैंस की धड़कनें तेज हो जाती हैं। आपको बता दें, मेसी इन दिनों भारत दौरे पर आए हुए में हैं। जैसे ही सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सामने आए, भारतीय फैंस के बीच एक अलग ही बहस शुरू हो गई है। हैरानी की बात यह रही कि मेसी को देखकर बड़ी संख्या में भारतीय यूजर्स को अपने देश के फुटबॉल आइकन सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) याद आने लगे और देखते ही देखते यह मुद्दा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए Sunil Chhetri

Sunil Chhetri
Sunil Chhetri

दरअसल, फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के भारत आते ही भारतीय स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे है। इस ट्रेंड की सबसे बड़ी वजह सुनील छेत्री का शानदार अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड है। छेत्री दुनिया के उन चुनिंदा फुटबॉलरों में शामिल हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा गोल किए हैं। एक समय ऐसा भी आया था जब छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय गोलों के मामले में मेसी को पीछे छोड़ दिया था। यही कारण है कि जब भी मेसी की चर्चा होती है, भारतीय फैंस गर्व के साथ छेत्री का नाम सामने ले आते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे माफ कर दो….’ CM ममता बनर्जी ने कोलकाता के लोगों से मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे रिएक्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स ने पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत में भी एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने सीमित संसाधनों और कम फुटबॉल संस्कृति के बावजूद इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई। कई यूजर्स ने तुलना करते हुए कहा कि जहां मेसी को विश्व स्तर पर बेहतरीन सपोर्ट सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर मिला, वहीं छेत्री (Sunil Chhetri) ने मुश्किल हालातों में भी भारतीय फुटबॉल को नई पहचान दिलाई।

इस ट्रेंड में मीम्स और भावनात्मक पोस्ट की भी भरमार रही। कुछ फैंस ने लिखा, “मेसी महान हैं, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन सुनील छेत्री हमारे दिलों के GOAT हैं।” वहीं कुछ लोगों ने इसे देशभक्ति से जोड़ते हुए कहा कि जब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भारत आते हैं, तो अपने देश के हीरो को याद करना स्वाभाविक है। ऐसे में मेसी की मौजूदगी ने भारतीय फुटबॉल फैंस को एक बार फिर सुनील छेत्री की उपलब्धियां याद दिल दी है।

यह भी पढ़ें: कितनी है शाहरूख खान की नेटवर्थ, IPL से भी कमा रहे हैं करोड़ों

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...