Mithun Da Attacks Pakistan, Says- If 140 Crore Indians Urinate Then There Will Be A Tsunami
Mithun Da attacks Pakistan, says- if 140 crore Indians urinate then there will be a tsunami

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत को युद्ध की धमकी दिए जाने के बाद भाजपा नेता और मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का तीखा बयान आया है.

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत को युद्ध की धमकी दिए जाने के बाद भाजपा नेता और मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तीखा बयान दिया है.

Pakistan को मिथुन का जवाब

मिथुन चक्रवर्ती ने मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहते, क्योंकि वहां के लोग युद्ध नहीं चाहते.” अगर वे ऐसी बातें कहते रहेंगे और हम अपना दिमाग खो देंगे, तो एक के बाद एक ब्रह्मोस मिसाइलें दागी जाएंगी।”

अपना बयान जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “हमने सोचा है कि हम एक बांध बनाएंगे और 140 करोड़ लोग उसमें पेशाब करेंगे और फिर बांध खोल देंगे. कोई गोली नहीं चलेगी लेकिन पाकिस्तान में सुनामी आ जाएगी.”

बिलावल भुट्टो ने क्या कहा?

Bilawal Bhutto
Bilawal Bhutto

बिलावल भुट्टो जरदारी ने सोमवार (11 अगस्त, 2025) को धमकी दी कि एक और युद्ध हो सकता है जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) भारत से अपनी छह नदियां वापस ले लेगा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए थे, जिसमें सिंधु जल संधि को रद्द करना भी शामिल है, जिससे पाकिस्तान काफी बौखलाया हुआ है और बिलावल इस मुद्दे पर बार-बार युद्ध की धमकी देता रहता है.

बिलावल भुट्टो ने कहा, “अगर जंग छिड़ी, तो हम पीछे नहीं हटेंगे. हमने सोचा भी नहीं था कि हम सिंधु नदी पर बांध बनाने का ऐलान कर देंगे और पाकिस्तान के 20 करोड़ लोगों को धमकी देंगे कि हम पानी रोक देंगे. हमने इसके लिए पूरी दुनिया में आवाज़ उठाई है.”

भारत को दी धमकी

इससे ठीक दो दिन पहले अमेरिका में बैठे पाकिस्तानी सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान (Pakistan) को डुबोने की कोई कोशिश की गई, तो पाकिस्तान आधी दुनिया को डुबो देगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने उनकी इस धमकी का करारा जवाब दिया और कहा, “परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है और भारत इस ब्लैकमेलिंग के आगे नहीं झुकेगा. हम अपनी रक्षा करना जानते हैं.”

सिंधु जल संधि को स्थगित करने के भारत के फैसले से 25 करोड़ लोगों पर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है. हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतज़ार करेंगे और जब वे ऐसा करेंगे, तो हम उसे नष्ट कर देंगे.

Also read…कौन है Jessica Orca? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई और कैसे killer whale ने ली जान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...