Most Expensive Rakhi : रक्षाबंधन का त्यौहार जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है। हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने की तैयारी में जुटी है। बाजार भी ऐसे मौके को भुनाने में पीछे नहीं हट रहा है। बाजार में इस समय कई तरीके की राखियाँ चर्चा का विषय है।
इसमें कुछ राखियाँ सस्ती है तो कुछ महंगी (Most Expensive Rakhi) है। लेकिन इसी बीच एक राखी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ख़ास बात यह है कि यह राखी कही और नहीं बल्कि खुद पीएम मोदी के गाँव पर बनी है।
राखी के मौके पर तैयारी की गई खास राखी
दरअसल अब आप सोच रहे होंगे कि इस राखी में ऐसा क्या विशेष है जो अन्य राखियों में नहीं है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है कि इस राखी में क्या खास है। दरअसल इन दिनों बाजार में पांच रुपए से लेकर हजारों लाखों रुपए के कीमत (Most Expensive Rakhi) की राखियाँ मौजूद है।
जहाँ पाँच रुपये वाली राखी में आपको सिर्फ़ रेशम के धागे मिलेंगे, वहीं 5 लाख रुपये वाली राखी में आपको हीरे की रंगीन झलक देखने को मिलेगी।
गुजरात के सूरत में पांच लाख रुपए की राखी आई चर्चा में
Gujarat | Silver, Gold, Platinum and Diamond-studded rakhis hit the shelves in Surat, as the ‘Rakshabandhan’ festival fast approaches. pic.twitter.com/ukEjtAJ7wv
— ANI (@ANI) August 7, 2022
दरअसल गुजरात के सूरत की एक दुकान में राखियों का कलेक्शन बढ़ता जा रहा है। धागे वाली राखियों से लेकर सोने, चांदी, प्लेटिनम और हीरे जड़ित राखियाँ दिखाई दे रही हैं। ग्राहक इन राखियों की खूब तारीफ़ कर रहे हैं। आकर्षण का केंद्र एक बेहद महंगी राखी है जिसकी कीमत पाँच लाख रुपये है।
रक्षाबंधन के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए गुजरात के सूरत में देश की सबसे महंगी राखी (Most Expensive Rakhi) तैयार की गई है।
पांच लाख रुपए की राखी में क्या है खास?
एक स्थानीय ग्राहक सिमरन सिंह ने बताया, “सूरत के एक ज्वैलर्स शोरूम में सोने, चांदी और प्लैटिनम से तरह-तरह की राखियाँ तैयार की गई हैं। जिनकी कीमत पांच लाख रुपए तक है। रक्षाबंधन के लिए ही यह विशेष राखियां (Most Expensive Rakhi) तैयारी की गई है।”
वहीं एक ज्वेलरी शॉप के मालिक दीपक भाई चोकसी ने बताया, “हमारे द्वारा तैयार की गई राखियों को रक्षाबंधन के बाद आभूषण के रूप में भी पहना जा सकता है। हम हर साल इस पवित्र त्यौहार को एक नए अंदाज़ में मनाने की कोशिश करते हैं।”
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025: इस बार रक्षाबंधन पर बन रहा है बेहद शुभ संयोग, जानें राखी बांधने का सबसे पवित्र मुहूर्त