Mother-Daughter-Duo-Passed-Neet-Exam-Together

NEET Exam : NEET की परीक्षा (NEET Exam) पास करना हर किसी का सपना होता है। इसे पास करके फिर डॉक्टर की पढ़ाई करके डॉक्टर बनना हर कोई चाहता है। लेकिन इस कठिन परीक्षा को पास करना हर किसी के लिए सम्भव बात नहीं होती है। कई बार प्रयास करने के बाद भी हर किसी को इस परीक्षा में सफलता हासिल करने का मौका नहीं मिलता है। लेकिन एक मां-बेटी की जोड़ी है जिन्होंने यह कारनामा एक साथ कर दिखाया है।

बेटी से प्रेरणा लेकर मां ने भी पास की NEET Exam

Neet Exam

तमिलनाडु के चेन्नई की यह कहानी है जहां पर के मां ने बेटी से प्रेरित होकर नीट एग्जाम (NEET Exam) को क्लियर कर लिया है।  तिरुवरुर ज़िले की रहने वाली 49 वर्षीय गृहिणी अय्यरमुथु अमुथवल्ली और उनकी बेटी सुज़ाना अब साथ में MBBS की पढ़ाई करेंगी। बेटी की तैयारी देखकर माँ ने भी डॉक्टर बनने का सपना देखा था और इसे साकार कर दिखाया है।

कौन है 49 वर्षीय नीट पास करने वाली अमुथवल्ली?

तमिलनाडु की अमुथवल्ली ने वो कर दिखाया जिसका बड़े-बड़े भी सपना देखते हैं। 49 साल की उम्र में NEET (NEET Exam) जैसी कठिन परीक्षा पास करके, वह उन सभी के लिए एक मिसाल बन गई हैं जो NEET परीक्षा (NEET Exam) की तैयारी कर रहे है। अमुथवल्ली पहले एक निजी स्कूल में जीव विज्ञान की शिक्षिका थी। लेकिन शादी के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से गृहस्थ जीवन में व्यस्त हो गई।

जब उनकी बेटी ने NEET की तैयारी शुरू की तो मां ने भी ठान लिया कि वह भी इस परीक्षा में शामिल होंगी। अपनी बेटी के साथ बैठकर उन्होंने किताबें पढ़ीं, नोट्स बनाए और रोज़ाना घंटों कड़ी मेहनत की।

3 बार किया प्रयास लेकिन चौथी बार में पाई सफलता

Neet Exam

तमिलनाडु में मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग के पहले दिन अमुथवल्ली मणिवन्नन ने एमबीबीएस की सीट पक्की कर ली है। उन्हें विरुधुनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटित की गई है। यह कॉलेज उनके गृह ज़िले तेनकासी के पास है। ख़ास बात यह है कि उनकी बेटी एम संयुक्ता भी डॉक्टर बनने का सपना देख रही है। अमुथवल्ली के लिए यह सफ़र आसान नहीं था। वह तीन बार NEET परीक्षा (NEET Exam) में बैठी थी लेकिन सफल नहीं हुई। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी।

यह भी पढ़ें : “आप कौन से कलेक्टर बन गए थे?” NEET में फेल बेटी की बात से बाप का चढ़ा पारा, रातभर पीटा फिर…..

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...