Husband: मुंबई के दिंडोशी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है जहां एक प्रेमिका ने प्रेमी के साथ भागने के लिए अपने पति (Husband) के घर से कीमती गहने चुराए और अपने प्रेमी को दे दिए, फिर पुलिस स्टेशन जाकर गहने चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई.
मामले की जांच करते हुए डिंडोशी पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आभूषण चोरी के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब साढ़े 10 तोला सोने के आभूषण जब्त कर लिए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना गोरेगांव पूर्व स्थित बीएमसी कॉलोनी संतोषनगर में बीएमसी कर्मचारी रमेश हलादिवे के घर में घटी, जब एक दिन रमेश की पत्नी उर्मिला रमेश हलादिवे ने अचानक अपने पति (Husband) रमेश को बताया कि अलमारी से उनके गहने गायब हैं. उसने अपने पति रमेश पर गहने चोरी का आरोप लगाना शुरू कर दिया.
रमेश ने उसे बताया कि उसे गहनों के बारे में कुछ भी पता नहीं है. फिर रमेश और उसकी पत्नी ने डिंडोशी पुलिस स्टेशन में अपने घर से गहने चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस को कैसे हुआ शक?

जब डिंडोशी पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर अजीत देसाई ने मामले की जांच शुरू की, तो उन्हें पता चला कि यह घर में सेंधमारी की चोरी नहीं थी, बल्कि घर का ही एक सदस्य चोरी कर रहा था और पुलिस को गुमराह कर रहा था. पुलिस अधिकारी अजीत देसाई ने जब मामले की जाँच की, तो उन्हें कोई सुराग नहीं मिला.
कुछ दिनों बाद पुलिस को शक हुआ कि जब घर में सेंध लगाकर कोई चोरी नहीं हुई, तो गहने कहाँ गए? पुलिस ने जब घर के सभी लोगों की कॉल डिटेल और लोकेशन निकलवानी शुरू की तो उन्हें एक और चौंकाने वाली जानकारी मिली.
घर से चुराए गहने और पैसे
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बीएमसी कर्मचारी पति (Husband) रमेश की पत्नी उर्मिला का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध था और रमेश की पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भागने की योजना बना रही थी, लेकिन भागने से पहले वह अपने प्रेमी को करोड़पति बनाना चाहती थी ताकि उन पैसों से वह अपनी ज़िंदगी का भरपूर आनंद ले सके. इसीलिए उसने यह योजना बनाई और उसके घर से गहने चुराए और उन्हें बेचकर अपने प्रेमी के खाते में करीब 10 लाख रुपये भेज दिए.
इतना ही नहीं, पुलिस को एक और चौंकाने वाली जानकारी मिली. कॉल डिटेल्स से पता चला कि उर्मिला का अपनी 18 साल की बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ अफेयर था और उसने चोरी के कुछ गहने उसे अपने पास रखने के लिए दे दिए थे. कॉल डिटेल में पता चला कि घटना के बाद वह दिनभर अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड से फोन पर बात करती रही.
बेटी के प्रेमी से Mother का चक्कर
पुलिस ने जब सबसे पहले बेटी के प्रेमी को हिरासत में लेकर फोन कॉल के आधार पर पूछताछ की तो पहले तो वह कुछ भी बताने से बचता रहा, लेकिन पुलिस के दबाव में उसने पूरी कहानी बता दी और मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि उर्मिला ने खुद ही अपने घर से जेवर चुराए थे और उसे बेचकर पैसे अपने प्रेमी को दिए थे और कुछ जेवर उसे भी दिए थे.
जब डिंडोशी पुलिस ने उर्मिला और उसकी बेटी के प्रेमी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तो उर्मिला ने कबूल किया कि वह अपने बीएमसी कर्मचारी पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भागने की योजना बना रही थी।