This Is The Sensational Truth Of The Playboy Player
This is the sensational truth of the playboy player

lover: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के जखोरा थाना क्षेत्र के सांकरवारा कलां गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां चार बहुओं की सास अपने 30 वर्षीय प्रेमी (lover) के साथ भाग गई. हैरान करने वाली बात यह है कि जाते समय महिला घर से बहुओं के कीमती जेवर भी ले गई. यह मामला गांव में चर्चा का केंद्र बन गया है, वहीं पीड़ित परिवार न्याय की आस में दर-दर भटक रहा है.

जानें पूरा मामला

The Mother-In-Law Also Stole The Jewelry Of Her Four Daughters-In-Law
The Mother-In-Law Also Stole The Jewelry Of Her Four Daughters-In-Law

जानकारी के अनुसार महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी का 30 वर्षीय युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब 20 दिन पहले वह प्रेमी (lover) युवक के साथ घर से भाग गई और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी न केवल परिवार छोड़कर चली गई बल्कि दोनों बहुओं के जेवर भी अपने साथ ले गई.

सीएम को भेजा पत्र

पीड़ित पिछले तीन सप्ताह से थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इससे तंग आकर उसने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है.इस पूरी घटना में प्रेमी की पत्नी भी पीड़ित है। उसने भी पुलिस से अपने पति को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि इस घटना से उसका घर बर्बाद हो गया है और उसे समाज में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।

Also read…‘सच बोलने वालों को चुप कराया जा रहा है..’ कौन है शर्मिष्ठा पनोली? जिसके सपोर्ट में आए कंगना और पवन कल्याण

क्या पकड़ा गया चोर

यह मामला स्थानीय ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। जखोरा थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है लेकिन अभी सास और प्रेमी (lover) का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। फरार प्रेमी युगल का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घटना के बाद बहुओं का कहना है कि उनकी सास ने उनका भरोसा तोड़ा है और उनके जेवर भी छीन लिए हैं। वे न्याय की उम्मीद में लगातार प्रशासन से गुहार लगा रही हैं।

Also read…अगर गंभीर की सिफारिश न होती, तो इस खिलाड़ी को Team India की नीली जर्सी देखनी भी नसीब न होती

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...