JioMart: भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर में बड़े बदलाव लाने के बाद अब मार्केट में फिर एक बार उथल पुथल मचाने वाले हैं। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि मुकेश अंबानी अब क्विक ई कॉमर्स सेक्टर (JioMart) में उतरने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। ऐसे में क्विक ई कॉमर्स सेक्टर में पहले से ही काम कर रही कंपियों जैसे ब्लिंकइट, इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। आखिर कैसे क्विक ई कॉर्मस सेक्टर में जबरदस्त एंट्री के लिए तैयार हैं अंबानी और क्या है उनका पूरा प्लान आईए जानते हैं।
अंबानी ने JioMart के लिए बनाया नया प्लान
फिलहाल होम डिलीवरी सेक्टर में रिलायंस इंडस्ट्रीज जियो मार्ट (JioMart) के माध्यम से काम कर रही है। लेकिन अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे बड़े प्रतिद्वंदियों के आगे जियो मार्ट (JioMart) फिसड्डी ही साबित हुआ है। साथ ही क्विक डिलीवरी सर्विस में भी जियो मार्ट (JioMart) मजबूत प्लेयर नहीं है। ऐसे में अंबानी ने अब जियो मार्ट (JioMart) को क्विक डिलीवरी सर्विस का बादशाह बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल ये दावा किया जा रहा है कि जल्द ही अंबानी जियो मार्ट के जरिए भारत के 7 से 8 शहरों में अपनी क्विक डिलीवरी सर्विस लॉन्च कर सकते हैं, और अगर सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से चला तो फिर बाद में कंपनी अपनी इस सर्विस का 1,000 से ज्यादा शहरों में विस्तार करेगी।
30 मिनट में होगी सामान की डिलीवरी
आपको बता दें कि जियोमार्ट (JioMart) पहले भी एक्सप्रेस सर्विस शुरु कर चुका है, हालांकि तब 90 मिनट में ग्रोसरी पहुंचाने का टार्गेट रखा गया था। लेकिन लगभग एक साल पहले ही इस सर्विस को बंद कर दिया गया था। और अब फिर से रिलायंस इस सेक्टर में एक बड़ा प्लेयर बनने की प्लानिंग कर चुकी है। नई प्लानिंग के मुताबाकि अब कंपनी जियोमार्ट के जरिए सिर्फ 30 मिनट में ही सामान डिलीवर करना चाहती है। हालांकि मार्केट में पहले से ही काम कर रही कंपनियां जैसे ब्लिंकइट और जेप्टो केवल 10 से 15 मिनट के अंदर ही किराने का सामान और अन्य सामान डिलीवर कर देती हैं।
रिलायंस रिटेल नेटवर्क का फायदा उठाएगी JioMart
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि जियोमार्ट अपने क्विक कॉमर्स ऑपरेशन के लिए डार्क स्टोर मॉडल नहीं अपनाएगा। कंपनी का ये फैसला मार्केट में जियोमार्ट के लिए गैमचेंजिंग साबित हो सकता है। क्योंकि मार्केट में जियोमार्ट के प्रतिद्वंद्वी जैसे ब्लिंकइट, बिगबास्केट, इंंस्टामार्ट और जेप्टो जैसी कंपिनियां डार्क स्टोर मोडल को ही फोलो करती हैं। वहीं जियोमार्ट रिलायंस रिटेल के व्यापक नेटवर्क का फायदा उठाएगा, जिससे की तेजी के साथ लोगों को घर पर सामान जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके, साथ ही बताया जा रहा है कि कंपनी पहले केवल ग्रोसरी ही डिलीवरी करेगी और बाद में दूसरे सेक्टर में भी विस्तार किया जाएगा।