Murder-Case-Brother And Sister-In-Law Became Monsters For Property, Sacrificed A 7-Year-Old Innocent
murder-case-Brother and sister-in-law became monsters for property, sacrificed a 7-year-old innocent

Murder Case : संपत्ति और धन-दौलत का नशा सबसे खराब होता है। इसमें कोई किसी का सगा नहीं होता है। इसी का उदाहरण छत्तीसगढ़ के मुंगेली में देखने को मिला है। जहां पर अपने ही भाई और भाभी ने 7 साल की मासूम को मौत (Murder Case) के घाट उतार दिया। ज्यादा पैसा और संपत्ति पाने के लालच में उन्होंने तंत्र-मंत्र के चलते उस बच्ची की जान लेली जो इन सबके बारे में जानती तक नहीं है। इस पूरे मामले ने ना सिर्फ छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे देश में दहशत फैला दी है।

7 वर्षीय लाली बनी नरबलि का शिकार

Murder Case

दरअसल छत्तीसगढ़ के मुंगेली में 7 वर्षीय लाली के गुमशुदा होने की खबर थी। घटना 11 अप्रैल 2025 की रात की है जब मासूम बच्ची अचानक अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गहन छानबीन की और 6 मई को गांव के एक खेत से मानव खोपड़ी और हड्डियां बरामद की गई।

7 साल की मासूम लाली उर्फ महेश्वरी की भूत-प्रेत और तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास के चलते बलि (Murder Case) चढ़ाने का सनसनीखेज खुलासा अब जाकर हुआ है।

मां की शिकायत पर जांच शुरू हुई

Murder Case

12 अप्रैल को लाली की मां पुष्पा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी रात से लापता है। पहले अपहरण का मामला दर्ज किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 6 मई को गांव के पास श्मशान घाट के पास कुछ हड्डियां मिली थी। जिनकी डीएनए जांच में लाली की हड्डियां होने की पुष्टि हुई। शव पर चोटों के निशान ने हत्या (Murder Case) की पुष्टि की थी।

चचेरे भाई-भाभी बने मौत के वजह

Murder Case

एसपी मुंगेली भोज राम पटेल ने बताया कि संदिग्धों का ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराया गया। सच सामने आया है कि चचेरे भाई, भाभी, एक तांत्रिक और दो अन्य लोगों ने मिलकर मासूम बच्ची की बलि दी थी। सभी आरोपी तंत्र-मंत्र के बल पर बच्ची की बलि देकर जमीन में गड़ा खजाना पाना चाहते थे।

बच्ची का अपहरण कर श्मशान में बलि देने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या (Murder Case) कर दी गई। चार महीने बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ऐसे दिया इस घिनौनी साजिश को अंजाम

मुख्य साजिशकर्ता रितु गोस्वामी ने गांव के ही नरेंद्र मार्को को रात में चुपचाप लड़की को उसके घर से उठाने के लिए पैसे दिए थे। फिर उसे काले कपड़े पहनाकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या (Murder Case) कर दी गई। किसी को शक ना हो, इसके लिए शव को खेत में गाड़ दिया गया।

पुलिस ने बताया कि चिम्मन गिरी गोस्वामी लड़की का भाई था, जबकि रितु गोस्वामी उसकी भाभी थी। चिम्मन गिरी की पत्नी रितु ने पूरी हत्या की योजना बनाई थी। हत्या के बाद आकाश मरावी ने शव को दफनाया था जबकि रामरतन निषाद एक ओझा है।

पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

Murder Case

पुलिस ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि ये अवशेष बच्ची के है। पुलिस जांच में पता चला है कि मासूम की बलि भूत-प्रेत और तंत्र पूजा के लिए दी गई थी। आरोपी रितु गोस्वामी और उसके साथियों ने बच्ची का अपहरण किया, उसे काले कपड़े पहनाए और उसकी बलि देकर शव (Murder Case) को खेत में दफना दिया। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : पति को मारकर घर में ही कर दिया दफ़न, जेठ से चुनवाया फर्श…. सामने आई मुंबई की मुस्कान की खौफनाक कहानी

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...