Not-Just-Acting-She-Is-Earning-A-Lot-Of-Money-From-Politics-Too-Know-How-Much-Is-Smriti-Iranis-Net-Worth

Smriti Irani: टेलीविजन की दुनिया की ‘तुलसी’ यानी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) आज सिर्फ एक मशहूर एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि देश की जानी-मानी राजनेता भी हैं। अभिनय से राजनीति तक का उनका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। एक समय था जब वो सिर्फ 1800 रुपये प्रति एपिसोड की फीस लेती थीं, और आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। आइए जानते हैं स्मृति ईरानी की कुल नेटवर्थ और उनकी कमाई के तमाम स्रोत के बारे में……

एकता कपूर के शो से मिली पहचान

Smriti Irani
Smriti Irani

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को सबसे बड़ी पहचान मिली एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ से। इस शो में उनके ‘तुलसी’ के किरदार ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। आज खबर है कि उसी शो के रीबूट में वापसी करने जा रहीं स्मृति अब एक एपिसोड के लिए ₹14 लाख तक चार्ज कर रही हैं। ये वही स्मृति हैं जिन्होंने 2000 के दशक में एक एपिसोड के महज ₹1800 लिए थे। यह कमाई आज उनके लिए एक सशक्त इनकम सोर्स बन चुकी है।

यह भी पढ़ें: बोर्ड का सरप्राइज़ ऐलान, ओवल टेस्ट के बीच शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई रेड बॉल की कमान

राजनीति में चमके सितारे

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता हैं। वह केंद्रीय मंत्री भी रह चुकी हैं और 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। सांसद के तौर पर उनकी सैलरी, भत्ते और तमाम सरकारी सुविधाएं भी उनकी नेटवर्थ में बड़ा योगदान देती हैं।

Smriti Irani कुल नेटवर्थ

आपको बता दें, स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति ₹17.57 करोड़ बताई थी। इसमें उनके पति जुबिन ईरानी की संपत्ति भी शामिल है। उन्होंने रियल एस्टेट, ज्वेलरी, बैंक बैलेंस और बॉन्ड्स में निवेश किया हुआ है।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक बैलेंस और बॉन्ड्स में निवेश: ₹88 लाख से ज्यादा है। वही गहनों की कीमत ₹37 लाख से ज्यादा है। इसके साथ ही उनकी दिल्ली और मुंबई में अचल संपत्तियां, वाहन में उनके पास मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें शामिल है।

स्मृति ईरानी ने समय-समय पर कई ब्रांड्स का प्रचार भी किया है। साथ ही उन्हें कई इवेंट्स में गेस्ट अपीयरेंस के लिए भी आमंत्रित किया जाता है, जिससे उनकी इनकम में और इज़ाफा होता है।

यह भी पढ़ें: कौन है बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल? सालों से भारत में रह रही थी पहचान छिपा कर, फर्जी दस्तावेजों के साथ पुलिस ने पकड़ा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...