25 Grooms This Robber Bride'S Deceit Exposed
25 grooms, this robber bride's deceit exposed

Dulhan: आज के दौर में शादी करना मुश्किल है, लेकिन इस दुल्हन ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो वाकई कमाल का है. लुटेरी दुल्हन के नाम से मशहूर अनुराधा पासवान ने 25 मासूम दूल्हों से शादी की थी और इस चालाक महिला की आदर्श बहू बनने के लिए उसने कई खेल खेले. तो चलिए आगे जानते हैं कि क्या पुलिस की इस सुपर चाल ने लुटेरी दुल्हन (Dulhan) के खेल को खत्म कर दिया?

मर्द को ऐसे बनाती थी शिकार

Luteri Dulhan Anuradha Paswan
Luteri Dulhan Anuradha Paswan

बता दें की 32 साल की यह लुटेरी दुल्हन दुल्हन (Dulhan) यूपी, भोपाल और राजस्थान में अपने गिरोह के जरिए शादी के लायक लड़कों को अपना निशाना बनाती थी. वह नकली शादी रचाने के लिए लड़के के लिए नया नाम, नया शहर और नई पहचान चुनती थी. वह मोबाइल पर अपनी फोटो भेजती थी और खुद को अकेली, गरीब और लाचार बताकर सहानुभूति बटोरती थी. वह यह भी कहती थी कि उसके पिता नहीं हैं और भाई बेरोजगार है. वह शादी करना चाहती है, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब है. लोग उसके मासूम रूप और बातों से आकर्षित होते हैं.

Also Read…IND vs BAN: सूर्या कप्तान, वैभव और दिग्वेश का डेब्यू, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार

शादी करवा ठगते थे पैसे

यह एक फर्जी शादी गिरोह की सरगना है, जिसका काम लोगों को ठगना है. उसके गिरोह के सदस्य शादी के इच्छुक युवकों को उसकी तस्वीरें और प्रोफाइल भेजते थे. आदर्श जीवनसाथी की तलाश करने वाले लोग उनके निशाने पर होते थे. इस गिरोह के सदस्य एक लड़के और लड़की की शादी करवाने के लिए अलग-अलग 2 लाख रुपए लेते थे।

लुटेरी Dulhan ने सुनाई आपबीती

20 अप्रैल को सवाई माधोपुर निवासी विष्णु शर्मा ने आरोपी अनुराधा पासवान से विवाह किया था. विवाह हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था. यह विवाह एजेंट पप्पू मीना के माध्यम से तय हुआ था. विष्णु ने एजेंट को दो लाख रुपए भी दिए थे. शादी के दो सप्ताह के भीतर ही पासवान 1.25 लाख रुपये के आभूषण, 30,000 रुपये नकद और 30,000 रुपये का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया.

मां का बेटे से उठा भरोसा

विष्णु की मां भी सदमे में है. इसके बाद शर्मा परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. विष्णु की मां तारा देवी को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि जो महिला उनकी बहू बनकर आई थी, वह उनका सबकुछ लूटकर चली गई है.तारा देवी ने बताया कि वह बहुत खुश थी और सबके साथ अच्छे से रहती थी. हमें लगा था कि भगवान ने हमें अच्छी बहू दी है, हमें नहीं पता था कि वह धोखेबाज निकलेगी.

बता दें की सवाई माधोपुर में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन (Dulhan)को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया. एक कांस्टेबल को नकली दूल्हा बनाया गया. वह दूल्हा बनकर एजेंट के पास गया. एजेंट ने उसे महिला की तस्वीर दिखाई. इसके बाद पुलिस भी एजेंट का पीछा करते हुए महिला तक पहुंच गई. महिला को भोपाल से गिरफ्तार किया गया।

Also Read…बॉबी देओल की पम्मी के साथ हुई छेड़छाड़, बोलीं – उसने मेरी ब्रेस्ट पकड़ी फिर….एक्ट्रेस ने रोते-रोते बताई आपबीती