Operation-Sindoor-Turned-Pakistan-Into-A-Tandoor-India-Turned-Terrorist-Hideouts-Into-Ashes

Operation Sindoor: भारत में हुए आतंकी हमले 22 अप्रैल 2025 ये दिन कोई नहीं भूल सकता है. भारत ने साफ कर दिया है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे दिया. भारती सेना ने कल रात पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के अक्ल ठिकाने लगाए हैं.

तो चलिए आगे जानते हैं कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) से पाकिस्तान को बना दिया तंदूर  जिसमें भारत ने आतंकी के ठिकाने को राख राख कर रख दिया है.

इन ठिकानों पर किया हमला

पाकिस्तान की सेना ने भी माना है कि भारत ने हमला किया है। 9 जगहों में से लाहौर के मोहल्ला जोहर को निशाना बनाया गया. यहीं पर हाफिज सईद छिपा हुआ था. इसके अलावा मुजफ्फराबाद के कोटली और अहमदपुर ईस्ट बहावलपुर में सोहानुल्लाह मस्जिद पर भी हमला किया गया है. मुजफ्फराबाद में दो जगहों को निशाना बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इसमें मसूद अजहर का ठिकाना भी तबाह हो गया है. इसके अलावा लश्कर के ठिकानों पर भी हमला किया गया है, जो मुरीदके में है।

9 ठिकानों में फैसलाबाद, भीमबर, गुलपुर, चक अमरू और सियालकोट शामिल हैं। इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के ट्रेनिंग कैंपों पर भी हमला किया गया है।

Also Read…एक-दूसरे के लिए श्राप साबित हुए साथ में डेब्यू करने वाले ये 2 खिलाड़ी, भरी जवानी में ही टेस्ट करियर हुआ खत्म

Operation sindoor क्या है?

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) भारतीय संस्कृति में, सिन्दूर एक लाल रंग का पाउडर है जिसे पारंपरिक रूप से विवाहित महिलाएं अपने वैवाहिक स्थिति और अपने पति की भलाई के प्रतीक के रूप में माथे या बालों पर सिंदूर लगाती हैं.

पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि कुछ समय पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था. यहीं से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।

Also read…‘मुझे ये दर्द कभी नहीं भूलेगा’ – कैंसर से जूझती एक्ट्रेस ICU में 5 दिन तक रही तड़पती……

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...