Pakistan-Yearns-For-Every-Drop-Of-Water-People-Are-Thirsty-From-Airport-To-Railway-Station-Painful-Video-Comes-Out

Pakistan: पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल समझौता स्‍थगित कर भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ ‘वॉटर स्‍ट्राइक’ करने का फैसला किया था। भारत ने बगलिहार बांध से जल प्रवाह रोक दिया है, जिसके बाद पाकिस्‍तान (Pakistan) का हाल बेहाल हो गया है। आपको बता दें, भारत का यह फैसला पाक के लिए काफी महंगा साबित हुए है, और अब वहां के लोग एक- एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। जिसका खुलासा उन्हीं की एक अभिनेत्री ने किया है। जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आइए आपको बताते हैं इस बारे में विस्तार से…..

पानी की एक-एक बूंद को तरसा पाकिस्तान

Pakistan
Pakistan

दरअसल पाकिस्तानी (Pakistan) एक्ट्रेस हिना ख्वाजा बायत इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने देश की बदहाली की पोल खोल खोलते नजर आ रही है। हिना इस वीडियो में अपने देश में पानी की कमी को लेकर सरकार पर भड़कती नजर आ रही है। एक तरफ 28 मई को पाकिस्तान में यौम-तकबीर मनाया गया है, तो वहीं दूसरी ओर उसी दिन कराची एयरपोर्ट पर लोग पानी के लिए तरसते नजर आए। हाल इतना खराब था कि वॉशरूम तक में भी पानी नहीं आ रहा था। इसका खुलासा खुद हिना ख्वाजा बायत ने किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Bayat (@hinakhwajabayatofficial)


यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से रूह कंपा देने वाली खबर, हिंदू क्रिकेटर के काटे गए दोनों पैर 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

आपको बता दें, हिना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो है उसमें वो कहती नजर आ रही है कि, “आज यौम-ए-तकबीर है। मैं यहां कराची के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी हूं। और आज के दिन जहां हमें पाकिस्तान (Pakistan) की कामयाबी को सेलिब्रेट करना चाहिए, तो मैं देख रही हूं कि यहां पर किसी भी वॉशरूम में पानी नहीं आ रहा है.”

हिना न आगे कहा, “लोग वुजू करना चाह रहे है, नमाज पढ़ना चाह रहे है, बच्चों को लेकर वॉशरूम जाना चाह रहे है लेकिन यहां पॉज नहीं है। हमारे एयरपोर्ट का, हमारी संस्थाओं का, हमारे सिस्टम का ये हाल क्यों हो गया है। और कोई इस चीज को मानने के लिए कोई राजी नहीं है कि ये गलतियां है और इसे ठीक करने की जरूरत है.” आगे हिना ये भी कहती है कि, “बड़े बड़े प्रोजेक्ट बन रहे है, नई चीजों के बारे में बात हो रही है, लेकिन पुरानी सिस्टम को…इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाथरूम तक में पानी मुहय्या नहीं हो रहा है। अफसोस की बात है.”

यह भी पढ़ें: कौन है पंत को स्टूपिड कहने वाली? अनुष्का के साथ दिखी इस लड़की का VIDEO हुआ ट्रेंडिंग

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...