Porn Clips Of 3 Instagram Influencers Got Leaked At Once!
Porn clips of 3 Instagram influencers got leaked at once!

Instagram influencers: आजकल हर दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी का प्राइवेट वीडियो लीक होता रहता है, कभी कुछ लोग नाम और शोहरत के लिए ऐसा करते हैं तो कभी गलती से लीक हो जाता है. हरियाणा के पानीपत में तीन इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर (Instagram influencers) लड़कियां डीपफेक तकनीक का शिकार हो गईं. साइबर अपराधियों ने उनकी फोटो और वीडियो का इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर टैग करके वायरल कर दिया।

पैसा कमाने का नया तरीका

लड़कियों ने बताया कि जब उन्होंने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाले व्यक्ति से संपर्क किया तो वह वीडियो हटाने के बदले पैसे मांगने लगा। एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर (Instagram influencers) ने बताया कि उसके 1.21 लाख फॉलोअर्स हैं और उसकी आईडी पर 1600 से ज्यादा पोस्ट हैं. एक प्रशंसक ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके जैसी आईडी से अश्लील वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।

Also Read...करोड़ों दिलों की धड़कन अचानक हुई खामोश, फेमस पोर्न स्टार की रहस्यमयी मौत से दहला पूरा देश

डीपफेक से बनाए अश्लील वीडियो

उसने आगे बताया कि जब उसने फर्जी आईडी खोली तो उसमें इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर (Instagram influencers) का चेहरा जोड़कर अश्लील वीडियो बनाए गए थे। साइबर अपराधी ने एआई और डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल करके उसकी तस्वीरों को न्यूड वीडियो में बदल दिया था। तीनों लड़कियों के कुल 17 वीडियो बनाए गए, जिनमें एक लड़की के 7 वीडियो तथा अन्य दो लड़कियों के 5-5 वीडियो शामिल थे.

आरोपी ने शादीशुदा महिला को धमकाया कि अगर उसने अपनी आईडी से वीडियो डिलीट नहीं किए तो वह फर्जी वीडियो वायरल कर देगा। डर के मारे लड़की ने अपने 20 असली वीडियो डिलीट कर दिए। अपराधी ने दो अन्य दोस्तों को भी अपनी आईडी डिलीट करने की धमकी दी।

पुलिस ने शुरू की जांच

पानीपत साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि युवती ने हिसार के एक युवक के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दी थी। हमें शिकायत मिल गई है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बार कोड की भी जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Also Read...सीमेंट प्लांट पर आतंकियों का हमला, तीन भारतीयों को किया अगवा, पूरे देश में उठी कड़ी कार्रवाई की मांग