राहुल द्रविड़

बीते शनिवार को एडिलेड के मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह हार गई थी, जिससे राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के लिए नये ओपनर की तैयारी में लग गए है. बता दें टीम इंडिया टेस्ट सीरिज की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 36 रनों के सबसे न्यूनतम रनों से 9 विकेट के साथ नाकाम हो गयी थी. अब देखना दिलचस्प रहेगा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तैयार हो रहे युवा खिलाडियों को बीसीसीआई कब और कहाँ मौका दे सकती है.

वही राहुल द्रविड़ एनसीए में एक बाए हाथ का ओपनर तैयार करने में लगे हुए है

राहुल द्रविड़ जल्द ही कर सकते है नये ओपनर की घोषणा

राहुल द्रविड़

खबर निकल कर आ रही है, एनसीए के प्रमुख राहुल द्रविड़ की देखरेख में एक युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है. जिसे टेस्ट सीरिज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतारा जा सकता है इस खिलाड़ी का नाम है देवदत्त पडीक्कल. बेंगलुरु में एनसीए अकादमी में बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को टेस्ट सीरिज के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसमें देवदत्त बतौर ओपनर की भूमिका निभा सकते है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पडीक्कल बने दावेदार

राहुल द्रविड़

बात करे देवदत्त के करियर की तो उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 में एरॉन फिंच के साथ नियमित ओपनर पार्थिव पटेल की जगह देवदत्त पडीक्कल को चुना था. वहीं देवदत ने आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन भी दिया था.

राहुल द्रविड़

पडीक्कल ने 15 मैचों में 31.53 की औसत और 124.80 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए. साथ ही देवदत्त  ने 5 अर्धशतक भी बनाये थे. अब उनके आईपीएल में शानदार का असर उनके टेस्ट सीरिज में कितना फायदेमंद साबित हो सकता है, इसका निर्णय कर पाना मुश्किल है.

ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका

राहुल द्रविड़

शुक्रवार को टीम इंडिया के हार के बाद बीसीसीआई एकादश में बड़ा बदलाव कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में युवा खिलाड़ीयों को तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है, टेस्ट मैच के उम्मीदवारों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. एनसीए में युवा जनरेशन के टेस्ट क्रिकेटरों को तैयार करने पर खासा जोर देखने को मिल रहा है. वहीं विराट कोहली ने भारत रवाना होने से पहले एकादश से जरुरी मीटिंग भी की थी.

राहुल द्रविड़

ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक युवा बल्लेबाज जुड सकता है. आगामी सीरिज में बीसीसीआई ऋषभ पंत को मौका दे सकती है, अब अगर पंत का इन मैचो में प्रदर्शन अच्छा रहा तो उन्हें इंग्लेंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज में उन्हें चुना जा सकता है. जिसके साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में शुग्मन गिल को अपनी भूमिका निभाते नजर आ सकते है.

 

 

 

ये भी पढ़े:

महज ढाई साल की उम्र में पिता की हुई मौत, अनाथालय में पला कश्मीर का ये युवा बना IAS ऑफिसर |

किसान आन्दोलन में लगा ली अपनी दुकान, अब फ्री में किसानो का बाल और दाढ़ी बनाते |

अनाथ मूक-बधिर बच्चे के किस्मत में था विदेश स्पेनिश महिला ने लिया गोद, बच्चा लगा रोने तो सभी की आंखे आई भर |

आज का राशिफल: इन चार राशियों के लिए अच्छा है आज का दिन, मिथुन, कर्क, कन्या को बचना होगा इस काम से |

IND vs AUS: ख़राब प्रदर्शन आलोचना झेल रहे पृथ्वी शॉ का छलका दर्द पोस्ट लिख कही ये बात |

"