Ipl 2022 Ravi Shastri

हाल ही में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज को जितने में कामयाब हुई थी. बता दें कि सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला गया था. जिसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया और मैच ड्रा रहा. वहीं, मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराने में सफल हुई थी. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर भी कब्जा जमाया था. भारत को मिली इस जीत पर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम की प्रशंसा की है. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट मैच और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विराट और टीम को लेकर कही ये बात

रवि शास्त्री ने खोला विराट कोहली के कप्तानी का राज, विराट और टीम को लेकर कही ये बड़ी बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद रवि शास्त्री ने एक चैनल से बात चीत करते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है कि अगर कोई टीम पिछले पांच सालों में टेस्ट मैच के लिए एक एंबेस्डर रही है तो यह भारतीय क्रिकेट टीम है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट की पूजा करते हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘अगर आप टीम में किसी से पूछें तो उनमें से 99 प्रतिशत कहेंगे कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट पसंद है. इसलिए भारत ने पिछले पांच सालों में जो कुछ भी किया है, उसी वजह से वह हर साल के अंत में दुनिया की नंबर 1 टीम के रूप में बना रहता है.’

पहली बार आस्ट्रेलिया में जीता था सीरीज

रवि शास्त्री ने खोला विराट कोहली के कप्तानी का राज, विराट और टीम को लेकर कही ये बड़ी बात
आपको बता दें कि विराट कोहली और रवि शास्त्री ही वह जोड़ी है. जिसके अंदर खेलते हुए भारतीय टीम ने टेस्ट मैचों में एक से बढ़कर एक सफलताए हासिल की. इस जोड़ी ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई को उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में का रिकार्ड भी अपने नाम किया. वहीं, 2021 के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुका है. बता दें कि कोरोन संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इस सीरीज को बीच में ही रोक दिया गया था.

राहुल द्रविड़ बने नए हेड कोच

रवि शास्त्री ने खोला विराट कोहली के कप्तानी का राज, विराट और टीम को लेकर कही ये बड़ी बात

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद हेड कोच रवि शास्त्री और पूरे भारतीय स्टॉफ का कार्यकाल खत्म हो गया था. जिसके बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का नया कोच नियुक्त किया है. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारत ने अब तक 1 टी 20 सीरीज और 1 टेस्ट सीरीज खेली है. जिसमें दोनों ही सीरीज पर भारत ने कब्जा जमाया है.