dowry : पत्नियों द्वारा पति पर हो रहे जुर्म के कई समाचार सुनने को तो मिल रहे है लेकिन पत्नियों पर भी हो रहे अपराध किसी से छुपे हुए नहीं है। पत्नियों को मानसिक तौर पर और शारीरिक तौर पर दहेज (dowry) के लिए कई बार प्रताड़ित किया जाता है। कुछ मामले दब जाते है तो कुछ जग-जाहिर हो जाते है।
ऐसा ही एक मामला तमिलनाडू के तिरपुर से सामने आया है। जहां पर ससुराल वालों ने महिला पर दहेज के लिए इतना दबाव बनाया कि वह अपनी जान लेने पर बाध्य हो गई।
dowry: दहेज ने ली महिला की जान
तिरपुर की रहने वाली रिधान्या का ये मामला है जिसने ससुराल वालों पर दहेज (dowry) प्रताड़ना का आरोप लगाया है और आरोप लगाते हुए खुद को मौत के मुंह में धकेल दिया। 27 साल के रिधान्या की शादी अप्रैल में कविनकुमार नामक युवक से हुई थी।
शादी में रिधान्या के पिता ने खूब पैसा लुटाया। इतना ही नहीं उन्होंने दहेज के तौर पर 70 लाख की लक्ज़री कार और करीब 800 ग्राम सोना भी दिया था। फिर भी रिधान्या के ससुराल वालों का पैसा का लालच कम नहीं हुआ और रोज वह रिधान्या को प्रताड़ित करने लगे थे।
रिधान्या ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप
रिधान्या को लगातार मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा था। जिसके चलते वह काफी अवसाद में रहने लगी थी। जब उससे यह सब सहा नहीं गया तो आखिरकार रविवार, 29 जून, 2025 को आत्महत्याकर ली। इतना ही नहीं इससे पहले उसने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाए है।
रविवार को आत्महत्या (Suicide Case) करने से पहले अपने पिता को सात व्हाट्सएप ऑडियो संदेश भेजे थे। जिसमें उसने अपने फैसले के लिए माफी मांगी थी और दहेज (dowry) को लेकर अपने ससुराल वालों द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने का जिक्र किया था।
पिता को भेजा आखिरी संदेश
रिधान्या ने अपनी मौत से पहले अपने पिता को सात व्हाट्सएप ऑडियो संदेश भेजे जो पूरे मामले को उजागर करते हैं। उसने कहा कि वह अपने पति और ससुराल वालों द्वारा मानसिक उत्पीड़न से तंग आ चुकी थी। एक संदेश में उसने कहान कि, “मैं अब उनकी रोजाना की मानसिक यातना को सहन करने में सक्षम नहीं हूं। हर कोई चाहता है कि मैं समझौता कर लूं लेकिन मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती।”
कीटनाशक खाकर ली रिधान्या ने अपनी जान
रिधान्या ने अपने परिवार को बताया कि वह मोंडिपालयम मंदिर जा रही है। लेकिन यह उसकी आखिरी यात्रा निकली। उसने रास्ते में अपनी कार रोकी और कीटनाशक की गोलियां खा लीं। जब स्थानीय लोगों ने कार को काफी देर तक खड़ी पाया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो रिधान्या मृत पाई गई। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। जिससे पुष्टि हुई कि उसने जहर खाया था और आत्महत्या (Suicide Case) की थी।
पुलिस ने पति समेत सास-ससुर को किया गिरफ्तार
View this post on Instagram
रिधान्या की मौत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। जो भी साक्ष्य मिले उसके अनुरूप कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके पति कविनकुमार, ससुर ईश्वरमूर्ति और सास चित्रादेवी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में दहेज (dowry) प्रताड़ना और आत्महत्या की धाराएं लगाई गई है। आगे की कार्रवाई में पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें : भारत की टी20 ड्रीम टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं मिली जगह