Saloni-Verma-Become-Ias-Without-Coaching

Saloni Verma : सिविल सेवा की तैयारी कैसे करें यह सवाल हर उस अभ्यार्थी के मन में रहता है जो इसकी तैयारी के लिए जोरों शोरों से लगा रहता हैं. हर किसी के मन में सबसे बड़ा सवाल ये होता है कि तैयारी कैसे करें जो कम से कम प्रयास में इसमें सफलता हासिल कर सके. इसके चलते कुछ अभ्यार्थी टॉपर्स के स्टेप्स पर ध्यान देने लगते हैं तो वहीं कुछ अपनी समझ के हिसाब से तैयारी की जाती है.

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से हर साल होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में हमें ऐसे चेहरे देखने को मिलते हैं जो बिना किसी कोचिंग के परीक्षा को क्रैक करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही छात्रा सलोनी वर्मा (Saloni Verma) की कहानी बताएंगे जिसने बिना कोचिंग के ना सिर्फ इस परीक्षा को पास किया बल्कि अच्छी रैंक भी प्राप्त की.

बिना कोचिंग Saloni Verma ने पाई 70वीं रैंकिंग

Saloni Verma

जी, हां आज हम बात करेंगे यूपीएससी परीक्षा में 70वीं रैंक पाने वाली आईएएस सलोनी वर्मा (Saloni Verma) की. सलोनी ने ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. सलोनी को अपने दूसरे प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली. आज आपको सलोनी वर्मा (सलोनी वर्मा) की जानकारी और उन्होंने कैसे तैयारी की इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. सलोनी वर्मा ने यूपीएससी सीएसई (यूपीएससी सीएसई) परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 70 हासिल की थी.

सलोनी वर्मा ने दूसरी बार में पास किया एग्जाम

Saloni Verma

सलोनी वर्मा (Saloni Verma) मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं. हालाँकि उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय दिल्ली में ही बताया है. उनकी सफलता की कहानी हर किसी के लिए आश्चर्यजनक रूप से प्रेरक है क्योंकि उन्होंने यूपीएससी के दौरान दृढ़ निश्चय, कठिन प्रयास और अपने देश की सेवा करने की त्वरित इच्छा को ध्यान में रखा था. ग्रेजुएशन होने के तुरंत बाद ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा देने का निर्णय लिया और अपने दूसरे प्रयास में वह सफल रही.

बिना कोचिंग जाए सलोनी ने घर पर की तैयारी

Saloni Verma

उन्होंने (Saloni Verma) कोचिंग करने के बजाए सेल्फ स्टडीज के माध्यम से ही परीक्षा की तैयारी करने का विकल्प चुना और साल 2020 में ऑल इंडिया 70वीं रैंक हासिल करते हुए यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. उनका (Saloni Verma) मानना है कि भविष्य की सफलता के लिए स्पष्ट लक्ष्य रखना और सफल होना जरूरी है. कई मीडियाकर्मी जब सलोमी वर्मा से बातचीत करने गए तब उन्होंने ने अपनी परीक्षा के दौरान तैयारी का खुलासा भी किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने नोट्स बनाने से पहले सभी अध्ययन सामग्री को शुरुआत में समझ लिया था.

देश सेवा के जज्बे को लेकर सलोनी बनी आईएएस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saloni Verma (@_saloniv)

सलोनी (Saloni Verma) सिलेबस को नियोजित करने और एक अन्य स्टैम्प का पालन करने के लिए अध्ययन करने की सलाह देती है. उन्होंने यह भी सलाह दी कि सिलेबस को लगातार कवर करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि आप हमेशा अपना काम जारी रखें. और छात्रों का अभ्यास भी जारी रखें. आईएएस सलोनी वर्मा (Saloni Verma) के अनुसार यूपीएससी सीएसई की तैयारी के लिए छात्रों को इन किसी भी चीज़ पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए. सबसे पहले सिलेबस को अच्छी तरह से देखना चाहिए और यदि संभव हो तो उसे याद कर लेना चाहिए.

सलोनी ने दूसरे छात्रों के लिए बनी प्रेरणा

Saloni Verma

सलोनी (Saloni Verma) ने यह भी बताया कि हर विषय पर अत्यंत सोच-समझकर ध्यान देना चाहिए. साथ ही सही अध्ययन सामग्री तैयार करना अत्यंत आवश्यक होता है. स्वयं अध्ययन करने वाले छात्र अपने स्टडी मटेरियल के अलावा इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं. किसी भी परीक्षा के लिए बेहतर योजना बनाना जरूरी है. आईएएस सलोनी (Saloni Verma) का कहना है कि अपनी तैयारी का एनालिसिस जरूर करें और राइटिंग का अभ्यास जरूर करें.

यह भी पढ़ें : ओलंपिक में बिना पदक जीते विनेश का दिमाग पहुंचा सातवें आसमान पर, एक विज्ञापन के लिए कंपनियों से वसूल रहीं मोटी रकम