Blinkit: देशभर में तेजी से बढ़ रहे क्विक-कॉमर्स सेक्टर को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार के निर्देश के बाद ब्लिंकिट (Blinkit) ने अपनी “10 मिनट में डिलीवरी” सेवा पर रोक लगा दी है। यह फैसला डिलीवरी पार्टनर्स यानी गिग वर्कर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सरकार का मानना है कि तय समय में बेहद तेज डिलीवरी का दबाव डिलीवरी कर्मियों के लिए खतरे का कारण बन सकता है। डिलीवरी ड्राइवर्स पर बढ़ते दबाव और सड़क सुरक्षा से जुड़े जोखिमों को देखते हुए यह फैसला केंद्र और कंपनियों के बीच हुई अहम बैठक के बाद लिए गया।
सरकार ने Blinkit की 10 मिनट डिलीवरी पर लगाई रोक

दरअसल, देशभर में गिग वर्कर्स की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच केंद्र सरकार ने क्विक कॉमर्स कंपनियों पर बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने Blinkit, Zomato, Zepto और Swiggy जैसे प्लेटफॉर्म्स से “10 मिनट डिलीवरी” की अनिवार्य डेडलाइन खत्म करने को कहा है। ड्राइवर्स पर समय का दबाव कम करने के लिए इस मुद्दे पर केंद्र और कंपनियों के बीच बैठक हुई थी। जिसके बाद यह अहम फैसला लिया गया।
बैठक के बाद लिए गए फैसले के तहत ब्लिंकिट (Blinkit) ने अपने प्लेटफॉर्म से 10 मिनट में डिलीवरी का वादा हटा दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में अन्य कंपनियां भी इसी दिशा में कदम उठा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: बैटिंग से पहले ये 3 नियम फॉलो करते हैं विराट कोहली, एक वीडियो ने खोल दिया राज
इस वजह से लिया गया फैसला
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कई दौर की बातचीत के बाद केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रमुख क्विक कॉमर्स और डिलीवरी कंपनियों को “10 मिनट डिलीवरी” जैसी सख्त समय-सीमा हटाने के लिए सहमत कर लिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक यह सहमति गिग वर्कर्स पर पड़ रहे दबाव और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनी है।
10 मिनट में डिलीवरी के नियम से डिलीवरी वर्कर्स पर लगातार दबाव बन रहा था, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया था। इसी को देखते हुए सरकार ने (Blinkit), Zepto, Zomato और Swiggy से बातचीत की। बैठक के बाद Blinkit ने 10 मिनट डिलीवरी सिस्टम हटा दिया है, जल्द ही अन्य कंपनियां भी इसे लागू करेंगी।
🚨 BREAKING NEWS 📢 No more 10-minutes delivery.
>Following directives from Union Labour Minister Mansukh Mandaviya on the safety of delivery partners, Blinkit has DROPPED its 10-minute delivery promise across all its platforms. pic.twitter.com/j26ENETiZP
— News That Matters (@NewsMattersThat) January 13, 2026
यह भी पढ़ें: महादेव की भक्त बनी यह मुस्लिम एक्ट्रेस, अपने नाम के साथ लगाया ‘शंकर’
