Cold Wave : नया साल शुरू हो चुका है लेकिन इस वर्ष भी शीत लहर (Cold Wave) के प्रकोप में राहत नहीं मिल रही है। लोग ठंड के आतंक से परेशान हो रहे है। ऐसे में सरकार भी ठंड से बचने और शीत लहर से बचने से के लिए लोगों को हिदायत दे रही हैं।
वहीं दूसरी ओर बच्चों के लिए भी सरकार सचेत है। इसके चलते देश के कईं राज्यों में स्कूल को बंद रखने का फैसला किया गया है। साथ ही शीत लहर (Cold Wave) को देखते हुए सर्दियों कि छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है।
Cold Wave से राज्यों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां
कड़ाके की ठंड के बीच तापमान लगातार गिरता जा रहा है। इस ठंड के चलते अभिभावकों और बच्चों की निगाहें स्कूलों की छुट्टियों पर टिकी हैं। इसी बीच हम आपके लिए एक जुड़ी खबर लेकर आए हैं। पंजाब में स्कूलों की छुट्टियां 7 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई हैं। इससे पहले स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक थीं।
अब 8 जनवरी 2025 से स्कूल अपने सामान्य समय पर खुलेंगे। शीत लहर (Cold Wave) को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सेहत के लिए छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। अगर छुट्टियां और समय के लिए बढ़ाई जाती हैं तो स्कूल ऑनलाइन क्लास चलाने की योजना बना रहे हैं।
यूपी में बढ़ाई गई बच्चों की छुट्टियां
उत्तर प्रदेश के सभी निजी स्कूल 23-26 दिसंबर 2024 के बीच बंद कर दिए गए थे। वहीं यूपी के सरकारी स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। शीत लहर बढ़ने पर डीएम के आदेश के बाद निजी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई जाएंगी। कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 7 से 13 जनवरी तक बंद रहेंगे।
शीतलहर और ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के स्कूलों में भी 15 दिन की शीतकालीन (Cold Wave) छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। नए साल के शुरुआती दो हफ्ते यूपी में छुट्टियां रहेंगी।
राजस्थान में भी बढ़ाई जा सकती है छुट्टियां
राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने दिसंबर में ही शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया था। राजस्थान के कई जिलों में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों को 25 दिसंबर 2024 से बंद कर दिया गया। ये स्कूल 05 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे। अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी स्कूल 06 जनवरी 2025 से खुलेंगे। हालांकि, अगर यहां शीत लहर (Cold Wave) ज्यादा है तो छुट्टियां 1 हफ्ते के लिए बढ़ाई जा सकती हैं।
ठंड से बचने के लिए दी हिदायत
ठंड (Cold Wave) से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें, गर्म पानी पिएं और बाहर कम निकलें। खासकर सुबह और शाम को सावधानी बरतें। छुट्टियों में खूब खेलें और अपने परिवार के साथ समय बिताएं। याद रखें कि पढ़ाई भी जरूरी है। इसलिए छुट्टियों में भी पढ़ाई के लिए कुछ समय निकालें। नववर्ष की शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया का ‘बैड लक’ है यह खिलाड़ी, स्क्वाड में शामिल होते ही सभी खिलाड़ियों का बुरा टाइम हो जाता है शुरू