Son-Gifts-Bike-To-Dad-Which-Viral-On-Internet

Son Gifts Bike To Dad : पिता वो शख्स होता है जो अपने परिवार और बेटे के लिए कड़ी मेहनत करते रहते हैं और खुद के लिए शायद ही कुछ करते हैं। इसलिए जब बच्चे बड़े होकर अपने पिता को कुछ दे पाते हैं, तो वह पिता दुनिया का सबसे खुशनसीब पिता होता है।

हाल ही में ऐसे ही एक लड़के ने अपने पिता को 2.3 लाख रुपये की कीमत वाली एकदम नई Royal Enfield Meteor 350 गिफ्ट (Son Gifts Bike To Dad) करते देखा गया।

बेटे ने पिता के जन्मदिन पर गिफ्ट की शानदार बाइक

Son Gifts Bike To Dad

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक अपने पिता को एकदम नई Royal Enfield Meteor 350 देकर (Son Gifts Bike To Dad) उन्हें सरप्राइज करता हुआ दिखाई दे रहा है।

इसे डॉ. गौरव ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस छोटे से वीडियो में पिता को डाइनिंग टेबल पर हाथ में एक छोटा सा गिफ्ट-रैप्ड बॉक्स लिए और परिवार के अन्य सदस्यों से घिरे हुए देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस गिफ्ट की गई मोटरसाइकिल की सबसे खास बात यह थी कि इस पर पिता की जन्मतिथि वाली नंबर प्लेट (Son Gifts Bike To Dad) थी। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि जैसे ही चाबियां बॉक्स से बाहर निकाली गई तो बाइक गिफ्ट करने वाले व्यक्ति के पापा ने बहुत ही प्यारे अंदाज़ में तालियाँ बजाना शुरू कर दिया।

हालाँकि इसके तुरंत बाद लड़का अपने पिता और बाकी सभी को घर से बाहर आने के लिए कहता है।

पिता के जन्मदिन की तारीख का ही लिया रजिस्ट्रेशन नंबर

Son Gifts Bike To Dad

जब सभी बाहर आते है तो रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350 को देखकर हैरान हो जाते है। जो स्टेलर ब्लैक के खतरनाक शेड में तैयार की गई है। पिता फिजर मोटरसाइकिल को चारों तरफ से देखना शुरू करते हैं और एक अनोखी डिटेल (Son Gifts Bike To Dad) नोटिस करते हैं।

इसमें बताया गया कि इस मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर “5768” था, जो उनके पिता की जन्मतिथि थी। इसके बाद, बाकी सभी लोग बाइक को देखने लगते हैं और कहते हैं कि यह एक शानदार तोहफा है।

क्या है रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350 में ख़ास?

Son Gifts Bike To Dad

रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350 की कीमत 2.08 लाख रुपये से शुरू होकर 2.32 लाख रुपये तक जाती है। वीडियो में जो बाइक है उसकी कीमत 2.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप के साथ ट्रिपर नेविगेशन पॉड है।

यह भी पढ़ें : हार से परेशान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा फैसला, 4 खूंखार खिलाडियों की रातों रात करवाई टीम में एंट्री

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...