IAS C Vanmathi : घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो तो बच्चों को भी काफी संघर्ष करना पड़ता है। पढ़ाई से लेकर शौक और सुख-सुविधाओं तक, हर जगह समझौता करना पड़ता है। लेकिन फिर भी जो एक बार सपना बुन जाता है उसे पूरा करने के लिए बच्चे सब कुछ एक कर लेते है। आज एक ऐसी ही कहानी हम आपसे साझा करने जा रहे है। जिसमें एक लड़की ने अपने दम पर समाज का विरोध करते हुए, आईएएस ऑफिसर तक (IAS C Vanmathi) का मुकाम हासिल किया है।
जानिए आईएएस ऑफिसर वनमती की कहानी
हम बात कर रहे हैं केरल की रहने वाली सी वनमती की, जिनका बचपन भी संघर्षों से भरा रहा। उन्हें (IAS C Vanmathi) अपने परिवार की मदद करने के लिए बचपन से ही काम करना पड़ा। इतना ही नहीं उन पर कम उम्र में शादी करने का दबाव भी था। लेकिन उन्होंने इन सभी संघर्षों से आगे बढ़कर अपने को काबिल बनाया और समाज को वो कर के दिखाया जो वो कभी सोच भी नहीं सकते थे।
सी वनमती ने IAS बनने के लिए जितनी मेहनत की, उतनी हर कोई नहीं कर पाता। IAS अफसर सी वनमती (IAS C Vanmathi) की कहानी प्रेरणा का एक अद्भुत उदाहरण है। जिस समाज में लड़कियों को पढ़ाई के बजाय शादी के लिए तैयार किया जाता है, वहां सी वनमती ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की।
पिता कैब ड्राईवर तो खुद ने चराई भैंसे
उनके पिता कैब ड्राइवर थे और परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। लेकिन सी वनमती (IAS C Vanmathi) ने कभी हार नहीं मानी। छोटी उम्र से ही उन्हें घर के कामों में हाथ बंटाना पड़ता था। उन्हें भैंस चराने जाना पड़ता था और घर के दूसरे काम भी करने पड़ते थे। लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया। जब वो बड़ी हुईं तो उन पर शादी का दबाव बढ़ने लगा, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया और अपनी पढ़ाई जारी रखी।
उन्होंने ग्रेजुएशन के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी। बढ़िया रैंक हासिल की सी वनमती का सपना आईएएस बनने का था और इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की। उन्हें (IAS C Vanmathi) कई बार असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
वनमती ने झेला शादी का दबाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही सी वनमती (IAS C Vanmathi) 12वीं क्लास में पहुंचीं, रिश्तेदारों ने उन पर शादी का दबाव बनाया। हालांकि, उनके माता-पिता उनकी शादी के पक्ष में नहीं थे। वे चाहते थे की वनमती अच्छी पढ़ाई करें और इसलिए उन्होंने रिश्तेदारों की बात नहीं मानी। 12वीं के बाद उन्होंने कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया।
इसके बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए उन्होंने दिन-रात पढ़ाई की और खूब मेहनत करती रही। अपने लक्ष्य को पाने के लिए वह (IAS C Vanmathi) दृढ़ संकल्पित रहीं। हालांकि, इस दौरान कई मुश्किलें आईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अंत में उन्हें सफलता मिल ही गई।
टीवी सीरियल देखकर जगी आईएएस बनने की इच्छा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने (IAS C Vanmathi) परीक्षा में 152वीं रैंक हासिल की। उस समय सी वनमती के गृहनगर में जिला कलेक्टर एक महिला थीं। सभी उनका बहुत सम्मान करते थे। यह देखकर उनके मन में आईएएस बनने की इच्छा जागी। फिर उन्होंने एक टीवी सीरियल गंगा यमुना सरस्वती देखा।
उसमें मुख्य अभिनेत्री आईएएस अधिकारी की भूमिका निभा रही थीं। उससे भी उन्हें काफी प्रेरणा मिली। उन्होंने 2015 की यूपीएससी परीक्षा में 152वीं रैंक हासिल की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सी वनमती (IAS C Vanmathi) महाराष्ट्र के नंदुरबार में असिस्टेंट कलेक्टर और प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ें : VIDEO: खेल जगत में पसरा मातम, मैच के दौरान मची भगदड़, 56 लोगों की हुई दर्दनाक मौत