Sumit: किसी की किस्मत कब बदल जाए कोई नहीं जानता. आज कोई राजा है तो कल उसे रंक बनने में भी समय नहीं लगेगा. वैसे भी समय का पहिया कभी एक जैसा नहीं रहता. इसी तरह से इस लड़के का भी किस्मत ऐसा बदला की लोगों की आखें फटी की फटी रह गई.
उनके आस-पास के लोगों को यकीन करना मुश्किल हो रहा था कि एक सामान्य ऑटो ड्राइवर आज स्टार कैसे बन गया. तो चलिए आगे जानते हैं कि सुमित (Sumit) की कहानी क्या है?
जानें कौन है Sumit प्रजापति?
View this post on Instagram
आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के 22 वर्षीय सुमित (Sumit) ने कभी किसी काम को छोटा नहीं समझा, उन्होंने हर काम पूरी लगन से किया, चाहे वो पत्थर उठाना हो या बर्तन धोना हो, उन्होंने खूब मेहनत की। लेकिन कहते हैं ना कि अगर दिल से ईमानदारी से काम किया जाए तो एक दिन उसका फल जरूर मिलता है, सुमित के साथ भी यही हुआ, उसने पूरे दिन कड़ी मेहनत की और आज उसकी मेहनत रंग लाई, उसकी प्रेरणा, उसने जिस तरह से अपना जीवन जिया है, वह सभी के लिए सीख बन गया है।
गरीबी ने गुजरी जिंदगी
आपको बता दें कि सुमित (Sumit) ने बचपन से ही बुरे हालातों को मात देकर अपना रास्ता बनाया है. जब वह खेलने-कूदने की उम्र के थे, तब उन्होंने महज 6 साल की उम्र में खेतों में मजदूरी करना शुरू कर दिया था.
सुमित ने कभी साइकिल रिपेयर की, कभी सब्जी बेची, कभी अमीर लोगों की गाड़ियाँ भी साफ कीं ताकि अपनी स्कूल की फीस भर सके. वैसे भी हर कोई इतना खुशकिस्मत नहीं होता कि उसके माता-पिता उसकी फीस भर सकें।
अपनी लाइफ को ऐसे बनाया बेहतरीन
सुमित (Sumit) को जो भी काम मिला, उसने बिना किसी हिचकिचाहट के, पूरी मेहनत और लगन से किया। 6 साल की उम्र से ही उसने अपनी कमाई से अपनी फीस भरी और ग्रेजुएशन पूरा किया। इतना ही नहीं, सबसे अच्छी बात यह है कि उसने न केवल पढ़ाई की, बल्कि नौकरी भी की। अमीर लोगों के बच्चे भी सारी सुविधाएं पाकर आलीशान जिंदगी नहीं जी पाते, लेकिन सुमित को नौकरी तो मिल गई, लेकिन किस्मत ने फिर भी उसे लात मार दी. उन्हें कभी कोई सम्मान नहीं मिला, कभी उनके अच्छे काम के लिए कोई पुरस्कार नहीं मिला। इन्हीं मुश्किल दिनों में उनके पिता गैस लीक की घटना में घायल हो गए।
सुमित ने अपनी नौकरी छोड़ दी और अपने पिता की देखभाल करने लगे। और उन्होंने ऑटो ड्राइविंग शुरू कर दी। ऑटो चलाते-चलाते उन्होंने ब्लॉगिंग शुरू कर दी, हर व्यक्ति से मिलना-जुलना शुरू कर दिया, अपनी दिल की हर कहानी रिकॉर्ड करके शेयर करना शुरू कर दिया और आज वो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टार बन गए, हर कोई उन्हें जानने लगा।
Also Read…मां मुस्लिम, खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस