Swapnil-Kusale-Won-Bronze-In-Olympic-2024

Swapnil Kusale : पेरिस में चल रहे ओलंपिक का जश्न हर दिन बढ़ता जा रहा है. इसकी धूम पूरी दुनिया में चल रही हैं. वहीं हर भारतीय के दिल में इच्छा है कि इस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी अधिक से अधिक मेडल जीतकर आए. इस महाकुंभ में 1 अगस्त यानी आज भारत ने इतिहास रचा है. आज छठवें दिन भारतीय एथलीट एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शूटिंग, तीरंदाजी और ब्लडी जैसे कई खेलों में भाग ले रहे हैं.

पेरिस ओलंपिक 2024 का आज छठवां दिन है. भारत अब तक दो मेडल जीत चुका है. मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद मनु और सरबजोत ने मिलकर 10 मीटर एयर मिश्रित खेल में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसी की साथ स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने भारत की झोली में एक पदक और डाला है।

 भारत के नाम ओलंपिक में एक और मेडल

Swapnil Kusale

अब खबर आ रही हैं कि भारत के पेरिस ओलंपिक में कुल तीन पदक हो गए हैं. स्वप्निल ने 50 मीटर रायफल में कांस्य जीत लिया है. स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने भारत को तीसरा पदक दिलाया है. उन्होने मेन्स की 50 मीटर राइफल ट्रायल पोस्टलाइजेशन में भारत को कांस्य पदक दिलाया हैं. कुसाले ने 451.4 का स्कोर बनाया और तीसरे स्थान पर रहे.

50 मीटर रायफल शूटिंग में स्वप्निल ने पाया तीसरा स्थान

एमएस धोनी को अपना आइडल मानने वाले स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने फाइनल में कूल रहते हुए शानदार तरीके से निशाने लगाए थे. फाइनल में एक समय वे छठे नंबर पर खिसक गये थे. लेकिन दबाव में अच्छे से पकड़ मजबूत करते हुए महाराष्ट्र के लड़के ने अपना गेम ऊपर उठाया. उन्होंने धीरे-धीरे खेल में उठना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद स्वप्निल चौथे नंबर पर आए और फिर तीसरे नंबर पर पहुंच गए.

गोल्ड जीतने से चुके स्वप्निल

Swapnil Kusale

उस समय लग रहा था कि स्वप्निल (Swapnil Kusale) सिल्वर या गोल्ड मेडल भी जीत सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. स्वप्निल कुसाले ने 451.4 प्वाइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. चीन के लियु युकान ने 463.6 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. जापान के शेरी कुलिश (461.3) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. पिछले साल हांग्जो में एशियाई खेलों के दौरान 50 मीटर राइफल 3 डायमंड की टीम ने फ़्लोरिडा में कुसाले (Swapnil Kusale) और तोमर ने ऑल शेरॉन के साथ मिलकर गोल्ड मेडल जीता था.

पीएम मोदी ने Swapnil Kusale को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल की ट्रेनिंग में कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल (Swapnil Kusale) को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘स्वप्निल कुसाले का प्रदर्शन! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 मेडल में कांस्य पदक जीतने के लिए आपको बधाई. उनका प्रदर्शन शानदार है क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक अच्छा प्रदर्शन किया है. वह इस श्रेणी में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं. हर भारतीय खुश है.’

मनु और सरबजोत ने भारत को दिए दो मेडल

Swapnil Kusale

भारत के लिए ओलंपिक्स में निशानेबाजी में पहला पदक 2004 में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने हासिल किया था. उन्होंने एथेंस ओलंपिक में यह मेडल जीता था. इसके बाद बीजिंग ओलिंपिक में अभिनव बिंद्रा ने सोने पर निशाना लगाया था. साल 2012 में बीजिंग ओलिंपिक में भारत के दो मेडल लेकर आए. विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद स्टार्स को ओलंपिक मेडल जीतने के लिए 12 साल का इंतजार करना पड़ा. पेरिस ओलिंपिक में 3 मेडल अब भारत की झोली में आ चुके हैं. अब भारतीयों कि उम्मीद जागी है कि भारतीय खिलाड़ी गोल्ड (Swapnil Kusale) पर भी निशाना लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : दो मेडल जीतने के बाद भावुक हुई मनु भाकर, देशवासियों को दिया खास संदेश, बोलीं – मुझसे नाराज मत होना क्योंकि…….