Hospital: अस्पताल (Hospital) में डॉक्टरों से लेकर स्टाफ तक, बदसलूकी का स्तर इतना बढ़ गया है कि कुछ कहा नहीं जा सकता। डॉक्टरों की तो बात ही छोड़िए, स्टाफ ने तो हद ही कर दी है. ऐसा लगता है मानो इन्होंने एमबीबीएस किया हो। आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहाँ लोगों ने अपनी बेशर्मी दिखाई है.
मरीज के परिजनों को न तो आईसीयू में जगह दी गई और न ही उन्हें फर्श पर बैठने दिया गया. तो चलिए आगे जानते हैं कि इस वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया?
वीडियो में क्या दिखा?
Kalesh over Patient's family isn't allowed to sit in ICU, nor on that floor nor in the waiting area. He spoke up
pic.twitter.com/UzEXmbfXWl— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 15, 2025
इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि कैसे अस्पताल (Hospital) का एक स्टाफ़ मरीज़ों के परिजनों को भगा रहा है और उन्हें वेटिंग रूम में भी बैठने नहीं दे रहा है। न तो अस्पताल में उनकी ठीक से जाँच की जाती है, न ही उन्हें आईसीयू में जगह दी जाती है, न ही उन्हें ज़मीन पर या वेटिंग रूम में बैठने दिया जा रहा है.
इस वीडियो में वीडियो बनाते समय लड़का अस्पताल स्टाफ से कह रहा है कि उसे अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई, तभी महिला स्टाफ उसे कहती है कि यहां से उठ जाओ, उसे यहां नहीं बैठना और उससे बदतमीजी से बात करती नजर आ रही है।
Also Read…₹1800 किलो में बिक रही है चूल्हे की राख! बादाम भी शरमा जाए… जानें क्यों है इसकी डिमांड
लड़के ने दिया जवाब
तभी एक डॉक्टर लड़के से पूछताछ शुरू करता है और उससे पूछता है कि वह वीडियो क्यों बना रहा है, जिस पर लड़के ने जवाब दिया कि वह अधिकारी के पास जाएगा और मीडिया को बताएगा कि मेरा मरीज अंदर है लेकिन फिर भी हमें वेटिंग रूम में बैठने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल कर दिया।
भड़के लोगों ने किए कमेंट
यह वीडियो ट्विटर पर @gharkekalesh आईडी से शेयर किया गया था. इस वीडियो करते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. एक यूज़र्स ने लिखा ऐसा ही होता है हॉस्पिटल (Hospital) में डॉक्टर से ज्यादा तेवर इन सिक्योरिटी गार्ड्स के होते हैं. दूसरे यूज़र्स ने लिखा यह बिल्कुल गलत है, तीसरे यूज़र्स ने लिखा सब कुछ भ्रष्ट है, हर कोई गुंडा और बदमाश है, कोई जवाबदेही नहीं, कोई न्याय नहीं।
Also Read…चोट ने तोड़ा टीम का बैलेंस, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले तीन खिलाड़ी घायल, एक सीरीज से बाहर