Murder Case : उत्तरप्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जहां पर प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या (Murder Case) कर दी गई है। यह मामला इतना फैला की लोगों में दहशत का माहौल है। उत्तर प्रदेश के कासगंज में सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के एक युवक की तीन दिन पूर्व हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।
युवक की हत्या की वजह प्रेम प्रसंग थी। इस मामले में पुलिस ने युवक की प्रेमिका के आरोपी पिता, भाई और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दो आरोपी फरार हैं।
प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या
पुलिस ने हत्या (Murder Case) में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक, तमंचा, कारतूस, बाइक व अन्य सामान बरामद कर लिया है। पटियाली क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर वैश्य में सोमवार रात 20 वर्षीय युवक अंकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मंगलवार सुबह उसका शव गांव के बाहर खेतों के पास मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी और तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। मृतक अंकुर कासगंज के गांव नरदोली का रहने वाला था।
खेत पर प्रेमिका से मिलते समय घरवालों ने मारी गोली
सोमवार रात करीब नौ बजे वह जानवरों की देखभाल के लिए खेत पर बने मकान पर यह कहकर गया था कि वह वहीं रहकर रखवाली करेगा। सुबह जब उसके भाई कुलदीप और राजीव खेत से लौटे तो अंकुर घर पर नहीं मिला। घर पर भी उसके न होने से परेशान होकर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
प्रेमिका के घरवालों ने की बेरहमी से हत्या
पुलिस के मुताबिक, अंकुर का इलाके की ही एक लड़की से प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को थी। लड़की के परिजन लगातार विरोध कर रहे थे। हत्या (Murder Case) से पहले भी लड़की ने 12 मई को अपनी बहन के फोन से लड़के से बात की थी।
इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को हो गई। लड़की और लड़का गांव के खेत में बैठकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान लड़की के पिता हरिश्याम, भाई प्रदीप और गांव विजय नगर निवासी मुनेंद्र ने लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक के प्राइवेट पार्ट पर भी मारी गई गोली
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मृतक (Murder Case) के प्राइवेट पार्ट में भी गोली लगी थी और उसका चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था। इससे घटना की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। अंकुर अक्सर खेत की रखवाली करने जाता था और उसके पिता राम सेवक रात में घर पर ही रहते थे।
अंकुर वहीं अपनी प्रेमिका से मिलता और घंटों समय बिताता था। बहरहाल घटना वाली रात राम सेवक अपने बड़े बेटे किशनवीर के साथ एक शादी में शामिल होने गए थे, जिसके चलते अंकुल खेत पर जाने के लिए घर से अकेले ही निकल गया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस ने शव (Murder Case) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले (Murder Case) की गंभीरता से जांच की जा रही है।
जांच में ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। और मृतक के परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने क्रिकेट को बना कर रख दिया है मजाक, बिना रिटायरमेंट लिए ही सिलेक्टर बना ये खिलाड़ी