The-Three-Day-Old-Bride-Turned-Out-To-Be-A-Fraud-Drones-Were-Flown-Fields-Were-Searched-But-The-Robber-Daughter-In-Law-Was-Still-Not-Found
The three-day-old bride turned out to be a fraud! Drones were flown

Bride: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने 90 हजार रुपये देकर अपनी पत्नी से शादी की थी। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि दुल्हन (Bride) तीसरे ही दिन घर के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई. जब परिवार वालों ने दुल्हन को ढूँढने की कोशिश की, तो उसके कपड़े गाँव के बाहर एक खेत में पड़े मिले.

ड्रोन कैमरे से भी दुल्हन को गन्ने के खेतों में ढूँढा गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इन सब से तंग आकर पीड़ित दूल्हे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

जानें पूरा मामला?

In Hamirpur District Of Uttar Pradesh, A Young Man Married His Wife By Paying Rs 90 Thousand, But On The Third Day The Bride Ran Away With The Household Jewellery And Cash.
In Hamirpur District Of Uttar Pradesh, A Young Man Married His Wife By Paying Rs 90 Thousand, But On The Third Day The Bride Ran Away With The Household Jewellery And Cash.

मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव का है जहां गांव के निवासी दयाराम सैनी ने कुछ लोगों के कहने पर अपने बेटे राहुल की शादी कानपुर शहर के रेवना गांव की एक लड़की से कर दी थी. गाँव के देवकरण और विशन ने लड़की के परिवार वालों से मुलाक़ात तय की थी।

दोनों परिवारों की सहमति से तहसील में शादी संपन्न हुई। दुल्हन (Bride) को विदा कराकर दूल्हा उसे अपने घर ले आया. घर में धूमधाम से शादी की दावत की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन रात में मौका देखकर दुल्हन बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गई.

Also Read…आकाश बनकर आमिर ने दिया हिन्दू युवती को धोखा, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महीनों से बना रहा था जबरन संबंध

सीसीटीवी से खुला Bride का राज

जब परिवार वाले दुल्हन (Bride) को विदा कराकर घर लाए, तो नई दुल्हन के आगमन से घर में खुशियाँ छा गईं। मंगल गीतों के साथ गाँव वालों को शादी की दावत का निमंत्रण भी भेजा गया। घर में दावत की तैयारियाँ शुरू हो गईं। इसी बीच, दुल्हन ने मौका देखकर पूरे परिवार को घर में कैद कर लिया और फरार हो गई।

सुबह जब परिवार जागा तो न तो दुल्हन घर में थी और न ही घर में मौजूद जेवर और नकदी।गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में दुल्हन घर का दरवाजा बंद कर पैदल भागती हुई दिखाई दी.

पुलिस ने तुरंत शुरू की जांच

दुल्हन (Bride) के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए दुल्हन की तलाश की, जिसके बाद कुछ दूरी पर खेतों में उसके कपड़े पड़े मिले। ड्रोन कैमरे से खेतों में दुल्हन की तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिली।

इस मामले में राठ थाना निरीक्षक रामआसरे सरोज की मानें तो पीड़ित परिवार कह रहा है कि दुल्हन 80 हजार रुपये के जेवर और 50 हजार रुपये की नकदी अपने साथ ले गई है। मामले की जांच के साथ ही दुल्हन की तलाश की जा रही है।

Also Read…एक हिन्दू मंदिर के लिए शुरू हुआ कम्बोडिया और थाईलैंड के बीच युद्ध, जानिए किसकी सेना में है कितना दम? 

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...