Village: समय के साथ दुनिया बदल गई है. आदम युग से लेकर अब तक इंसान कितने बदल गए हैं, यह आप और हमारे आस-पास देखा जा सकता है. कुछ लोगों को वह ज़माना याद होगा जब मोबाइल फ़ोन नहीं हुआ करते थे. अगर हम पुराने ज़माने की बात करें, तो दशकों पहले लोग बिजली के बिना ज़िंदा रह लेते थे.
लेकिन अब आप बिजली के बिना एक मिनट भी ज़िंदा नहीं रह सकते. इस बीच, आइए जानें कि भारत का वह कौन सा गांव (Village) है जहां 100 सालों से किसी की मौत नहीं हुई है.
भारत का ये कौन सा Village है?

इस जगह का नाम है हिमाचल प्रदेश का सबसे खूबसूरत जिया गाँव (Village), जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और अद्भुत नज़ारों के लिए मशहूर है. जिया एक ऐसा पहाड़ी गाँव है, जो अकेले घूमने वालों के अलावा ग्रुप में ट्रिप प्लान करने वालों के लिए भी बेस्ट स्पॉट है. प्रकृति की गोद में बसा भारत का एक अनोखा गाँव है. जीवन में एक बार जिया गांव जरूर जाएं, यहां 100 साल तक के लोग रहते हैं बीमारियों से मुक्त.
प्रकृति की गोद में स्वर्ग
हिमाचल प्रदेश की घाटियों में बसा जिया गाँव (Village) एक ऐसा ही अनमोल रत्न है, जिसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है. यह गाँव न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, बल्कि इसकी जीवनशैली, संस्कृति और मानवीय मूल्यों ने इसे भारत के सबसे अनोखे और प्रेरणादायक गाँवों में से एक बना दिया है. यह हरे-भरे जंगलों और झरनों से घिरा हुआ है. सुबह-सुबह पक्षियों की चहचहाहट और ताज़ी हवा इस जगह की पहचान हैं.
यहाँ की हवा इतनी शुद्ध है कि सौ साल के बुज़ुर्ग भी स्वस्थ रहते हैं – न कोई बड़ी बीमारी, न दवाइयों का झंझट. यहां के लोग प्राकृतिक जीवन जीते हैं, शुद्ध भोजन करते हैं और संतुलित दिनचर्या का पालन करते हैं.
बिना गेट के घर, फिर भी सुरक्षित
आज के दौर में जहां शहरी जीवन में सुरक्षा के लिए ऊंची दीवारें, सीसीटीवी और गेट जरूरी हो गए हैं, वहीं जिया गांव इस दौड़ से अलग एक उदाहरण है. इस गाँव के किसी भी घर में दरवाज़ा नहीं है. फिर भी यहाँ कभी चोरी नहीं होती. लोग एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं, और यही भरोसा इस गाँव की असली ताकत है. यहाँ इंसानी रिश्ते दीवारों से नहीं, बल्कि दिलों से जुड़े होते हैं. बता दें की जिया गाँव (Village) के बुज़ुर्ग अक्सर बिना किसी बड़ी बीमारी के 90-100 साल तक जीते हैं. इसकी वजह यहाँ की जीवनशैली और जैविक खेती है.
Also Read…अरब सागर में जंग के आसार? आमने-सामने आई भारत-पाक नौसेना, जंगी जहाजों की तैनाती से बढ़ा तनाव