This-City-Topped-The-Swachta-Sarvechad-For-The-8Th-Consecutive-Time-Know-The-Condition-Of-Delhi-Noida-And-Bihar

Swachta Sarvechad: भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachta Sarvechad) 2024-2025 के परिणाम घोषित हो चुके हैं और एक बार फिर इंदौर ने स्वच्छता की रेस में सभी को पछाड़ते हुए लगातार 8वीं बार देश का सबसे साफ शहर बनने का गौरव हासिल किया है। इसी कड़ी में आइए आपको बताते हैं नोएडा और बिहार का क्या रहा हाल….

लगातार 8वीं बार टॉप पर इंदौर

Swachta Sarvechad
Swachta Sarvechad

स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachta Sarvechad) 2024 -2025 के नतीजे सामने आ चुके हैं और एक बार फिर मध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे साफ शहर बन गया है। यह लगातार आठवीं बार है जब इंदौर ने देश का सबसे साफ़ शहर होने का गौरव प्राप्त किया है। यह परिणाम विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 17 जुलाई 2025 को घोषित किए गए, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरुस्कार प्रदान किए।

यह भी पढ़ें: 4 बार शादी कर चुके सुपरस्टार की एक्स वाइफ का भावुक वीडियो वायरल, बोलीं- मेरी मौत का जिम्मेदार वही होगा

सुपर स्वच्छ लीग में भी टॉप पर इंदौर

इंदौर की सफाई व्यवस्था को पूरे देश में एक मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है। नगर निगम की ओर से किए गए कचरा प्रबंधन, बायो-सीएनजी प्लांट्स, वेस्ट टू वेल्थ प्रोजेक्ट्स और जनभागीदारी जैसे प्रयासों ने इसे शीर्ष स्थान दिलाया। इस साल इंदौर ने न केवल 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में जीत दर्ज की, बल्कि “सुपर स्वच्छ लीग” में भी टॉप स्थान पाया।

क्या है दिल्ली- नोएडा और बिहार का हाल?

वही सुपर स्वच्छ लीग में नोएडा ने भी 3 से 10 लाख आबादी वाली कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया। स्वच्छता, अपशिष्ट निपटान और हरित तकनीक के इस्तेमाल में नोएडा नगर प्राधिकरण का प्रदर्शन सराहनीय रहा। वहीं नई दिल्ली (NDMC क्षेत्र) ने 50 हजार से 3 लाख आबादी की कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया।

दूसरी ओर, बिहार के लिए यह सर्वेक्षण (Swatcha Sarvechad) कुछ खास नहीं रहा। पटना सहित राज्य का कोई भी बड़ा शहर टॉप-30 में जगह नहीं बना सका। विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में कचरा प्रबंधन और जन-जागरूकता अभियानों की कमी इसका मुख्य कारण है।

यह सर्वेक्षण भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जो देश के शहरों को स्वच्छता, नागरिक भागीदारी, नवाचार और सतत विकास के आधार पर रैंकिंग देता है।

यह भी पढ़ें: व‍िराट कोहली हैं जिम्मेदार! बेंगलुरु भगदड़ केस में कर्नाटक सरकार ने सौंपी रिपोर्ट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...