Tim Friede

Tim Friede: दुनिया में अजीबोगरीब लोगों के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन अमेरिका के टिम फ्रीड (Tim Friede) ने जो किया उसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। जहां लोग सांप को देखते ही भाग जाते हैं। वहीं टिम ने खुद को 200 बार सांपों से कटवाया है।

2001 में उन्होंने पहली बार खुद को कोबरा से कटवाया था। वह दुनिया का भला करने के लिए खुद को सांपों से कटवा रहे हैं। दरअसल यह शख्स खुद को सांपों के जहर से प्रतिरक्षित बनाना चाहता था। वह चाहता था कि दुनिया को ऐसा एंटीवेनम मिले जो हर जहरीले सांप के जहर को बेअसर कर सके।

20 साल में 200 बार सांपों से कटवा चुका ये शख्स

Tim Friede

खुद को 200 बार सांप से कटवाने की प्रक्रिया आसान नहीं थी। कई बार वह कोमा में चले गए। लेकिन हर बार वह मौत को मात देकर वापस लौटे। अब उनकी मेहनत रंग लाई है। टिम फ्रीड (Tim Friede) ने पिछले 20 सालों में खुद को 200 बार जहरीले सांपों से कटवाया। इससे उनके खून में सांप के जहर को बेअसर करने की क्षमता आ गई। अब उनके खून में मौजूद इन एंटीबॉडीज का इस्तेमाल कर दवा बनाई जा रही है।

Tim Friede ने बताया कोबरा के काटने का अनुभव

लोग कोबरा को देखकर ही भाग जाते हैं। लेकिन टिम (Tim Friede) ने कोबरा के काटने का अपना अनुभव शेयर किया। वे कहते हैं, ‘जब कोबरा का जहर शरीर में जाता है तो ऐसा लगता है जैसे हजारों मधुमक्खियों ने एक साथ डंक मार दिया हो। डर का स्तर सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।’

दो बार कोबरा के जहर की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती होना पड़ा। वह चार दिन तक कोमा में भी रहे। लेकिन टिम (Tim Friede) यहीं नहीं रुके। वह कहते हैं, ‘सांप मुझे मारना चाहते हैं, मैं जीना चाहता हूं। यह रिश्ता साफ है। अगर मैं जहर को हरा पाया तो मेरा खून दुनिया के लिए दवा बन सकता है।’

टिम के खून से बनेगा एंटीबॉडी

Tim Friede

टिम (Tim Friede) ने अपना खून दान किया और ग्लेनविले ने उसमें से एंटीबॉडीज निकालीं जो कई सांपों के न्यूरोटॉक्सिन को बेअसर कर सकती थीं। शोध में एक ऐसी एंटीबॉडी मिली जो ब्लैक माम्बा और कई कोबरा के जहर को पूरी तरह से रोक सकती थी। टीम ने इसमें और प्रयोग किए, जिसके चलते एक खास ‘कॉकटेल’ तैयार हुई। चूहों पर किए गए प्रयोगों से पता चला कि यह 13 साँपों के जहर को पूरी तरह से खत्म कर सकता है और छह साँपों के जहर को आंशिक रूप से खत्म कर सकता है।

टिम कर रहे दुनिया की भलाई के लिए काम

Tim Friede

अध्ययन में पाया गया कि नव विकसित एंटीवेनम चूहों को ब्लैक माम्बा, किंग कोबरा और टाइगर साँपों के जहर से बचा सकता है। जर्नल ने बताया कि फ्रीडे के खून में दो एंटीबॉडी पाए गए हैं जो कई साँपों के जहर को बेअसर करते हैं। इसका लक्ष्य एक ऐसा उपचार बनाना है जो कई साँपों के जहर पर काम करे। यह शोध प्रारंभिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के अनुसार हर साल लगभग 81,000 से 1,38,000 लोग साँप के काटने से मरते हैं। जिनमें से अधिकांश अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में होते हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ये 17 नाम हुए कंफर्म, रहाणे-हार्दिक-करूण नायर को भी मिली जगह