Toddler-Bites-Snake-A-1-Year-Old-Child-Was-Bitten-By-A-Cobra-The-Snake-Died-In-Agony-Even-The-Doctors-Were-Surprised

Toddler Bites Snake: कहते हैं कि बच्चे मासूम होते हैं, लेकिन बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया गांव से जो मामला सामने आया है, उसने डॉक्टरों से लेकर सोशल मीडिया तक सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक सिर्फ 1 साल के बच्चे ने कोबरा सांप को काटकर (Toddler Bites Snake) मार डाला, और खुद पूरी तरह सुरक्षित बच गया। यह घटना तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा मामला….

क्या है पूरा मामला?

Toddler Bites Snake
Toddler Bites Snake

यह घटना बेतिया के एक ग्रामीण इलाके की है। बच्चे का नाम गोविंदा कुमार बताया जा रहा है, जो अपने घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान झाड़ियों से निकलकर एक जहरीला कोबरा उसके पास पहुंचा। आमतौर पर ऐसे में बच्चे डरकर भाग जाते हैं, लेकिन गोविंदा ने उलटा रिएक्शन दिया।

गांववालों के अनुसार, बच्चे ने सांप को हाथ से पकड़ लिया और फिर उसके ऊपर झपटकर उसे अपने दूध के दांतों से काट (Toddler Bites Snake) लिया। कोबरा इस अप्रत्याशित हमले से तड़पने लगा और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘मुँह मारती हैं 25 साल की लड़कियां..’ अनिरुद्धाचार्य के बयान ने मचाया तूफान, अब बोले – ‘मैं शर्मिंदा हूं

डॉक्टर भी रह गए दंग

बच्चा सांप को काटने (Toddler Bites Snake) के कुछ देर बाद अचानक बेहोश हो गया। परिवार वालों ने उसे तुरंत GMCH बेतिया अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसका परीक्षण किया। डॉक्टरों ने पाया कि बच्चे को कोई जहर नहीं चढ़ा था, यानी संभवतः कोबरा ने उसे नहीं काटा या फिर यह एक ड्राई बाइट (जहां सांप काटता है पर जहर नहीं छोड़ता) की स्थिति थी।

GMCH बेतिया के डॉक्टरों ने बयान में कहा,“हमने ऐसा केस पहले कभी नहीं देखा। यह एक अजूबा है कि एक साल का बच्चा सांप को मार दे और खुद बच जाए।”

पहले भी हो चुका है ऐसा

हालांकि यह मामला काफी चौंकाने वाला है, लेकिन ऐसा पहले भी हो चुका है, जब कोई बच्चा कोबरा को मारने (Toddler Bites Snake) में सफल हुआ हो। साल 2022 में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 8 साल के दीपक ने भी एक कोबरा को काटकर मार डाला था। तब भी दीपक को हल्का जहर चढ़ा था लेकिन इलाज से वह स्वस्थ हो गया।

यूजर्स कर रहे रिएक्ट

यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने बच्चे की हिम्मत की तारीफ की लेकिन साथ ही चिंता भी जताई। कुछ लोगों ने कहा कि बच्चे की जान बचना ईश्वर का चमत्कार है, जबकि कई डॉक्टरों और जानवर विशेषज्ञों ने इसे गंभीर चेतावनी बताया कि ऐसे मामलों में तुरंत मेडिकल एक्शन जरूरी है।

यह भी पढ़ें: पत्नी के साथ रंगरलियां मना रहा था प्रेमी, पकड़े जाने पर नग्न हालत में भागा सड़क पर, वायरल हुआ VIDEO

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...