Turkey-Is-Involved-In-The-Ahmedabad-Plane-Crash-Shocking-Truth-Revealed
Turkey is involved in Ahmedabad plane crash!

Ahmedabad plane crash: 242 लोगों की उम्मीदों को लेकर उड़ा विमान एक इमारत के मलबे पर चुपचाप पड़ा है. यह विमान अब कभी नहीं उड़ेगा और न ही अब कोई इस विमान में बैठना चाहेगा। इस हादसे की 59 सेकंड की सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद विमान धुंए में बदल गया। तो चलिए जानते हैं कि क्या अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad plane crash) में तुर्की का हाथ है?

कहां हुआ हादसा?

Ahmedabad Plane Crash
Ahmedabad Plane Crash

यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसमें कुल 242 लोग सवार थे। इनमें 230 यात्री, दो पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। फ्लाइट ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी और पांच मिनट बाद ही मेघनगर के डॉक्टर हॉस्टल इलाके में क्रैश हो गई. जिस जगह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह रिहायशी इलाका है, जिससे नुकसान की आशंका बढ़ गई है। हालांकि, स्थानीय पुलिस का कहना है कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और 70-80% इलाका साफ कर दिया गया है।

Ahmedabad plane crash में है तुर्की की साजिश

एयर इंडिया के लंदन जा रहे अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad plane crash) के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, “मुझे जानकारी मिली है कि विमान का रखरखाव और सर्विसिंग तुर्की की एक एजेंसी ने की थी.भारत को अब एविएशन सेक्टर में विदेशी कंपनियों की भूमिका पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। ऐसी एजेंसियों की साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।” रामदेव ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में विदेशी हस्तक्षेप को रोकने की जरूरत है।

पायलट का लास्ट मैसेज

विमान का अचानक क्रैश होना और उसका किसी बड़े बम धमाके की तरह फटना भयावह है। विमान में सवार लोगों के परखच्चे उड़ गए। इस मामले में विमान के पायलट सुमित सभरवाल का आखिरी मैसेज सामने आया है। यह मैसेज सुमित ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को भेजा था। सुमित सभरवाल का जो आखिरी मैसेज सामने आया है, वो 5 सेकंड का है। इसमें सुमित ATC से संपर्क कर कह रहा है… मेडे, मेडे, मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा है। पावर कम हो रही है। प्लेन ऊपर नहीं उठ रहा है। हम बच नहीं पाएंगे।

सुमित सभरवाल एटीसी को सिर्फ़ इतना बता पाए कि विमान मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकराया था। इस घटना के बाद एयर इंडिया के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग तेज़ हो रही है। बोइंग विमानों की सुरक्षा जांच की भी मांग हो रही है।

Also Read…चाय बना रही थी मां, टपरी पर सो रहा था बेटा… और आसमान से मौत टूट पड़ी – Ahmedabad Plane Crash की दर्दनाक कहानी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...