UP News : हॉस्पिटल और वहां काम करने वाले कर्मचारी चाहे डॉक्टर ही क्यों ना हो उन सभी पर लोग अंधा विश्वास करते है। लेकिन क्या हो जब यही लोग आम लोगों का विश्वास तोड़ दे। ऐसा ही कुछ हुआ है जहां पर सरकारी अस्पताल में एक महिला का सही से इलाज नहीं किया गया है।
यूपी (UP News) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। शुक्रवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में एक गर्भवती महिला ने फर्श पर ही अपनी तीसरी बच्ची को जन्म दे दिया।
अस्पताल में फर्श पर ही दिया बच्चे को जन्म
दरअसल यूपी (UP News) के इस अस्पताल में एक महिला गर्भवती थी और वह दर्द के चलते वह अस्पताल में आई थी। लेकिन उसे वहां बेड नहीं मिला था। जिसके बाद उसने निचे फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया था।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) संजीव वर्मन ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की।
जानिए क्या था पूरा मामला?
SHAMEFUL NEWS 🚨 महिला प्रसव पीड़ा के दर्द से छटपटा रही थी. अस्पताल में उसे बेड नही मिला.
मजबूरन गर्भवती महिला को फर्श पर बच्चे को जन्म देना पड़ा.
यह है 4 ट्रिलियन इकॉनमी वाले देश की स्वास्थ्य सेवा.
बताइए दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जिसकी ट्रिलियन इकोनॉमी है और वहां की… pic.twitter.com/w8UA5qwlB4
— Kranti Kumar (@KraantiKumar) May 25, 2025
यूपी (UP News) के लक्ष्मण छपरा की एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा के साथ रात एक बजे सीएचसी पहुंची। मुख्य गेट खुला था, लेकिन कमरे बंद थे। ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी और डॉक्टर अपने आवास पर थे। परिजनों ने कर्मचारियों को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन कोई नहीं मिला।
महिला वार्ड में पहुंच पाती, इससे पहले ही गेट पर ही प्रसव हो गया। मिर्जापुर निवासी युवराज सिंह ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और स्वास्थ्य मंत्री को टैग किया।
CMO ने बैठाई जांच कमेटी
मीडिया से बात करते हुए सीएमओ संजीव वर्मन ने कहा कि यह घटना उनके संज्ञान में आई है। उन्होंने जांच कमेटी गठित कर दी है। जांच कमेटी की रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रसव पीएससी परिसर में बने कमरे के बाहर हुआ, स्टाफ वहीं मौजूद था। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने सफाई देनी शुरू कर दी। अधीक्षक डॉ. राजेश सरोज ने बताया कि वह अवकाश पर हैं और घर में शादी समारोह है।
अस्पताल कर्मचारियों ने दी अपनी-अपनी सफाई
वहीं बताया गया कि एक डॉ. व्यास ड्यूटी पर थे। पूछने पर डॉ. व्यास ने बताया कि महिला को वार्ड में ले जाने का समय नहीं था और गेट के पास ही उसका प्रसव हो गया। उन्होंने बताया कि प्रसव के तुरंत बाद वह और एक स्टाफ नर्स मौके पर पहुंचे और नवजात की देखभाल, गर्भनाल काटने और टीकाकरण आदि की प्रक्रिया पूरी की गई।
सुबह सात बजे जच्चा-बच्चा को घर भेज दिया गया। हालांकि अस्पताल के रजिस्टर में महिला का नाम-पता दर्ज नहीं है और आधार कार्ड भी अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।
घटना के तूल पकड़ने के बाद कर्मचारियों के किए तबादले
घटना को लेकर यूपी (UP News) के जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लापरवाही के आरोप में सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर तत्काल प्रभाव से तबादले का आदेश जारी किया।
डॉ. व्यास कुमार चिकित्साधिकारी सीएचसी सोनबरसा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गड़वार (फेफना) भेजा गया। सीएचसी सोनबरसा के अधीक्षक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिगवन के अधीक्षक के पद पर भेजा गया।
यह भी पढ़ें : ‘कमाल की बल्लेबाजी……एकतरफा जीत के बाद खुश नजर आए कप्तान पैट कमिंस, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला