VIDEO: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आई है। आपको बता दें, 14 जुलाई रविवार शाम गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में कांवड़ियों ने एक कार को बुरी तरह पीट डाला और ड्राइवर की भी जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा मामला…..
क्या है पूरा मामला

यह घटना मोदीनगर के सुमन सिनेमा के पास हुई, जब हरिद्वार से लौट रहे कुछ कांवड़िए सड़क किनारे विश्राम कर रहे थे। तभी एक तेज़ रफ्तार कार ने संतुलन खो दिया और सीधे एक कांवड़िए को टक्कर मार दी। टक्कर से उसकी कांवड़ भी टूट गई।
घटना के बाद वहां मौजूद अन्य कांवड़िए बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने पहले कार का पीछा किया और फिर ट्रैफिक जाम में फंसी गाड़ी को घेरकर ड्राइवर को बाहर निकाला। देखते ही देखते लात-घूंसों और डंडों से उसकी पिटाई शुरू हो गई। कार के शीशे तोड़ दिए गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
In Ghaziabad's Modinagar, Kanwariyas damaged a vehicle and severely beat the driver. The incident occurred after the vehicle accidentally hit a Kanwariya, damaging their Kanwar, which enraged the other Kanwariyas.
pic.twitter.com/R5YeYZgFue— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 13, 2025
यह भी पढ़ें: भैंस का मांस, ढेर सारे रसगुल्ले और शराब…इस बॉलीवुड कपल की डाइट जानकर चौंक जाएंगे आप
नशे में धुत्त था ड्राइवर
पुलिस जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो (Video) में कार चालक राजीव शर्मा, जो कि स्थानीय तहसील कार्यालय में कार्यरत है, घटना के समय शराब के नशे में था। उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया और मेडिकल जांच के बाद नशे की पुष्टि हुई। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कावड़ 2025 की सभी खबरें यहां पढ़ें
पुलिस करेगी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही ACP मोदीनगर गोपाल राय और उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया और घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। भीड़ को हटाने में करीब आधे घंटे का समय लग गया। हालांकि, अभी तक कांवड़ियों पर किसी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि वीडियो (Video) फुटेज के आधार पर पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने उठाए कदम
इस घटना के बाद प्रशासन ने अब हाई अलर्ट जारी कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस को विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली-मेरठ हाईवे पर 17 से 24 जुलाई तक विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा इसके अलावा संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी और ड्रोन निगरानी बढ़ा दी गई है।
हर साल समाने आती है ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है जब कांवड़ यात्रा के दौरान ऐसा बवाल हुआ हो। पिछले साल भी गाजियाबाद में कांवड़ियों ने एक कार को पलट दिया था। सावन के इस पवित्र महीने में जहां एक ओर श्रद्धालु गंगा जल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं, तो वहीं कुछ असामाजिक तत्व ऐसी घटनाओं से यात्रा की गरिमा को ठेस पहुंचा देते हैं।
यह भी पढ़ें: क्रिएटर्स हो जाएं सावधान!,15 जुलाई से YouTube वीडियो से नहीं होगी कमाई, जानें क्या है नए नियम