कानपुर बिकरू कांड में एक और खुलासा हुआ, गैंगस्टर विकास दुबे पर साल 2003 में कचहरी बुलाकर जमीन का रजिस्ट्रेशन कराने का आरोप लगाने वाले कारोबारी का बुधवार को एक कथित वीडियो वायरल हुआ है।
विकास को पुलिस ने एनकाउंटर में मारा
विकास पर कल्याणपुर के एक कारोबारी ने आरोप लगाया था कि विकास दुबे ने अपनी बहन और मैनपुरी निवासी मौसेरे भाई के नाम जबरदस्ती से रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस वायरल हुए वीडियो में वो कह रहे हैं कि विकास को पुलिस ने एनकाउंटर में मारा है। एसटीएफ ने नहीं, बल्कि नवाबगंज थाना प्रभारी ने गोली मारी थी।
नये लोग इस कांड का कारण
नये लोगो के कारण यह कांड हुआ, अगर पुराने लोग होते तो ये कांड ही नहीं होता। अब गैंगस्टर की बहन ने कारोबारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उसकी प्रापर्टी पर जबरन कब्जा करना चाहता है। इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि इस मामले में जांच करने के बाद अधिकारी निर्णय लेंगे।
मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ सही हुए आरोप
आर्थिक अपराध शाखा ने ब्रह्मनगर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ जांच की थी और इस जांच में स्टोर संचालक पर लगे आरोप साबित हो चुके हैं। यह जांच काफी लंबे समय से चल रही थी। बिकरू कांड के बाद इस जांच में और तेजी आ गयी।
ईओडब्ल्यू ने रिपोर्ट दर्ज करने की कारवाई करके शासन को यह सारी रिपोर्ट भेज दी है। ये जांच साल 2017 मे ब्रह्मनगर निवासी सौरभ भदौरिया की ओर से कि गयी शिकायत पर शुरू हुई थी। उसने आरोप लगाया था कि उसके पास की संपत्ति विकास दुबे और जय बाजपेई की है। सौरभ ने कहा की शासन ने इसको ध्यान में लेते हुए ईओडब्ल्यू में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार से इस मामले कि जांच करवाई है।