Viral Video: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले एक मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी जोड़े को सज़ा देने में लोगों ने क्रूरता की हदें पार कर दी है। वायरल वीडियो (Viral Video) में दिखा कि प्रेमी युगल को जानवरों की तरह हल से बांधकर खेत जोता गया। इस दौरान उन्हें लाठियों से भी पीटा गया। जब इससे भी मन नहीं भरा, तो बाद में उन्हें मंदिर ले जाकर शुद्धिकरण किया गया।
प्रेम विवाह करने पर युवक-युवती को लोगों ने दी सजा
यह दिल दहला देने वाली घटना ओडिशा में हुई। इसका वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे लेकर काफी गुस्से में हैं। ओडिशा के रायगढ़ा जिले के कंजामाझिरा गाँव में एक प्रेमी जोड़े को प्यार करने की तालिबानी सजा दी गई। उनका गुनाह सिर्फ़ इतना था कि उन्होंने गाँव की सामाजिक परंपराओं के विरुद्ध शादी की थी। गाँव की भीड़ ने प्रेमी जोड़े के गले में हल की रस्सी बाँध दी और उनसे खेत जोतवाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ओडिशा के रायगढ़ा जिले के ए दर्दनाक viral video हे। यहां की मुख्यमंत्री आदिवासी हे देश की राष्ट्रपति आदिवासी हे फिर भी यहां जंगल राज आज भी चलता हे। कानून नाम की कोई चीज नहीं। यहां भाजपा के double engine की सरकार है। pic.twitter.com/pSSfQNUPUv
— Jitendra Behera (@G10dra_behera) July 11, 2025
इस घटना का वीडियो (Viral Video) जब सोशल मीडिया पर सामने आया, तो हर जगह लोगों ने इसकी निंदा शुरू कर दी और यह घटना तेज़ी से वायरल हो गई। बता दें कि युवक और युवती दोनों ने हाल ही में एक-दूसरे से प्यार करने के बाद शादी की थी। हालाँकि, गाँव के कुछ लोग उनके रिश्ते से बेहद नाराज़ थे। क्योंकि युवक युवती की सगी मौसी का बेटा है। ऐसे में स्थानीय परंपराओं के अनुसार ऐसी शादी वर्जित मानी जाती है।
रिश्ते में मौसी-भतीजे थे युवक-युवती
हालाँकि शादी के बाद गाँव के लोगों ने युवक-युवती को सज़ा देने के लिए हल से बाँध दिया और उन्हें खेत जोतने के लिए मजबूर किया। वहीं वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि खेत जोतते समय लोग युवक-युवती की लाठियों से पिटाई भी कर रहे हैं। इसके बाद दोनों को गाँव की देवी के मंदिर में लाया गया।
कहा जाता है कि युवक और युवती रिश्ते में मौसी और भतीजे हैं। गाँव में प्रचलित परंपरा के अनुसार, अपने ही गोत्र में विवाह वर्जित है। लाक और कोडिया के बीच खून का रिश्ता होने के कारण उनके प्रेम के कारण गाँव वालों ने उन्हें अमानवीय यातनाएँ दीं।
मामला सामने आने पर पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद रायगढ़ ज़िले की पुलिस अधीक्षक एस. स्वाति कुमार ने कहा है कि वीडियो (Viral Video) सामने आने के बाद पुलिस जांच जारी है और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में काफी रोष है और अपने हिसाब से लोग कमेंट कर रहे है। कुछ इसे सही बता रहे है तो कुछ इसका विरोध कर रहे है।
यह भी पढ़ें : जो रणजी में भी टिक नहीं सकते, वो खिलाड़ी खेल गए इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच