Viral Video : हम में से कई लोग फ्लैट या अपार्टमेंट में रहते हैं और रोज़ाना लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हर मंज़िल पर कोई ना कोई लिफ्ट रोक देता है। कई बार ऐसा भी होता है कि लिफ्ट खुल तो जाती है, लेकिन सामने कोई नहीं होता। ऐसी स्थिति में आप में से कई लोग क्या करेंगे?
जाहिर सी बात है कि आप लोग भी लिफ्ट बंद कर देंगे और यही एक बच्चे ने किया। लेकिन उसके बाद उस बच्चे के साथ जो हुआ वह इंसानियत का ही खून कर देने वाला घटनाक्रम है, जो वायरल (Viral Video) हो रहा है।
बच्चे के लिफ्ट बंद करने के बाद उसकी हुई पिटाई
दरअसल, एक 12 साल का बच्चा लिफ्ट से नीचे जा रहा होता है। तभी लिफ्ट नौवीं मंज़िल पर रुक जाती है। उसे कोई दिखाई नहीं देता इसलिए वह लिफ्ट का दरवाज़ा बंद कर देता है।
लेकिन तभी अचानक लिफ्ट फिर से खुल जाती है और एक आदमी गुस्से में आकर बच्चे को बेरहमी से पीटना शुरू कर देता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
In Thane’s Ambarnath, a man assaulted a 12-year-old boy for closing a lift door, biting his hand and threatening to k!ll him with a knife.
pic.twitter.com/OFXlPmDOz7— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 9, 2025
यह वीडियो (Viral Video) महाराष्ट्र के ठाणे के अंबरनाथ इलाके का है। जिसमें एक आदमी लिफ्ट का दरवाज़ा बंद करने पर 12 साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई करता है। अंबरनाथ पालेगांव परिसर में PATEL’S ZION नाम की एक इमारत है। 12 साल लड़का त्यागी पांडे 4 जुलाई को ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था।
उसका परिवार इमारत की 14वीं मंज़िल पर रहता है। त्यागी जब लिफ्ट में चढ़ा और नीचे जाने लगा तो लिफ्ट 9वीं मंज़िल पर रुक गई। सामने कोई ना होने पार उसने लिफ्ट बंद कर दी। इससे पहले ही कैलाश थवानी नामक व्यक्ति ने उसे रोका और लिफ्ट के अंदर आकर उसे बेरहमी से मारा
वीडियो में दिखा आरोपी का कहर
वीडियो (Viral Video) में दिखाई दे रहा है कि उसने बच्चे को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे। जब बच्चे ने उसे रोकने की कोशिश की, तो कैलाश ने उसके हाथ पर दाँतों से काट लिया। पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के वक़्त लिफ्ट में हाउसकीपिंग का काम करने वाली एक महिला भी मौजूद थी।
उसने भी आरोपी से पूछा कि वह बच्चे को क्यों पीट रहा है। महिला ने समझदारी दिखाते हुए लिफ्ट को ग्राउंड फ्लोर पर ही रोक दिया और त्यागी को बाहर निकाल लिया। लेकिन आरोपी कैलाश यहीं नहीं रुका उसने लॉबी में त्यागी पर फिर हाथ उठाया।
पीड़ित बच्चे को आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
वायरल वीडियो (Viral Video) के बाद पीड़ित बच्चे ने बताया, ‘जब मैं लिफ्ट से नीचे आ रहा था तो लिफ्ट 9वीं मंजिल पर रुकी, मुझे कोई दिखाई नहीं दिया तो मैंने दरवाजा बंद कर लिया। फिर अंकल ने अंदर आते ही मुझे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मेरे हाथ पर दांतों से काट लिया और कहा कि जब तुम मुझे बाहर मिलोगे तो चाकू से मार डालूंगा।
अंकल का बेटा मेरा दोस्त है। मुझे नहीं पता कि अंकल ने ऐसा क्यों किया। उन्होंने कुछ नहीं कहा और बस अचानक मुझे पीटना शुरू कर दिया।’ आपको बता दें कि बच्चा भी अपने दोस्त के पिता का ऐसा व्यवहार देखकर हैरान रह गया।
यह भी पढ़ें : कौन हैं Radhika Yadav Tennis Player? जिसे पिता ने ही उतार दिया मौत के घाट, वजह सुनकर रह जाएंगे हैरान