voter id se mobile number kaise link kare: वोट देने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज यानी की वोटर आईडी कार्ड से अगर आपका भी मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस एक लापरवाही के कारण आपको भविष्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जल्द से जल्द आप भी वोटर आईडी से अपना मोबाइल नंबर लिक (voter id se mobile number kaise link kare) कर लीजीए।
जरूरी है voter id se mobile number link करना

देश में आधार कार्ड से बाद जो सबसे ज्यादा दस्तावेज है वो है वोटर आईडी कार्ड, दरअसल ये कार्ड सिर्फ वोट देने के लिए ही काम में नहीं आता, वोट के अलावा ये कार्ड आपके एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी काम करता है। ऐसे में जरूरी है कि हम इस कार्ड को संभाल के रखें। लेकिन अगर ये कार्ड खो गया और आपने मोबाइल नंबर लिंक नहीं करवा रखा (voter id se mobile number kaise link kare) तो फिर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इस हालत में आप ऑनलाइन अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, इसलिए जरूरी है कि आज ही अपने इस जरूरी कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवा दें।
नहीं लगाने होंगे किसी दफ्तर के चक्कर

ऑनलाइन कल्चर ने हमारे लिए कई जरूरी चीजें आसान कर दी हैं। जिन कामों के लिए पहले किसी ऑफिस के चक्कर काट-काटकर लोग परेशन हो जाते थे वही काम अब चुटकियों में घर पर बैठे-बैठे ही हो रहे हैं। ऐसे ही आप अब घर बैठे-बैठे ही अपने वोटर आईडी से अपना मोबाइल लिंक (voter id se mobile number kaise link kare)कर सकते हैं। इसके लिए ना तो आपको किसी बीएलओ के चक्कर में पड़ने की जरूरत है और ना ही किसी तरह की फीस देने की आवश्यका। आपको जरूरत है तो बस कुछ स्टेपस जानने की जो हम आपको बता रहे हैं।
ऑनलाइन voter id से mobile number करें link

इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर मोबाइल फोन होना चाहिए और उसमें इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध होनी चाहिए। अगर आपके पास ये दोनों चीजें हैं तो फिर नीचे दिए गए स्टेपस से आप ये बड़ा काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।-
- https://www.nvsp.in इस वेबसाइट पर जाएं।
- मोबाईल नंबर, ईमेल-आईडी, पासवर्ड और धन्यानपूर्वक कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें।
- अगर आप नए यूजर हैं तो लॉगिन नहीं साइन अप करें।
- सबमिट किए गए मबाइल नंबर पर ‘ओटीपी’ प्राप्त करने के लिए ‘रिक्वेवेस्ट ओटीपी ‘पर क्लिक करें।
- ओटीपी डालने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
- वोटर आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट करने या बदलने के लिए होमपेज पर जाकर फॉर्म 8 पर क्लिक करें। .
- इसके बाद, ‘सेल्फ’ सेलेक्ट करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। या फिर आप अदर सेलेक्ट करके epic भरें और सबमिट करें।
- नए पेज पर आपको वोटर्स डिटेल दिखेगा, जिसके बाद ओके पर क्लिक करें।
- इसके बाद दूसरे नंबर पर दिए गए करेक्शन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म 8 खुलेगा इसमें अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या ईमेल भरें और ‘NEXT’ पर क्लिक करदें।
- यहां आपको प्लेस भरने के साथ ही कैप्चा कोड दर्ज दर्ज करके ‘सेंड ओटीपी ‘ बटन पर क्लिक करना है।
- ओटीपी को यहां दर्ज करें और फॉर्म की डिटेल्स को एक बार फिर से ध्यानपूर्वक चेक करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करदें।
इन 12 स्टेपस को करने के बाद अब आप टेंशन फ्री होकर बैठ जाएं, आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी में अगर कोई त्रुटी नहीं होगी तो 48 घंटों के अंदर ही आपके वोटर आईडी से आपका मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा।