Was It Revenge Or A Crush? The Brother-In-Law Eloped With His Sister-In-Law.
Was it revenge or a crush? The brother-in-law eloped with his sister-in-law.

Sister: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक जीजा अपनी साली को लेकर भाग गया और अगले ही दिन उसका जीजा अपने जीजा की बहन (Sister) को लेकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है और पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है, जिसके चलते कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है.

क्या है पूरा मामला?

The Brother-In-Law Eloped With His Sister-In-Law, And The Next Day The Brother-In-Law Also Absconded With The Sister.
The Brother-In-Law Eloped With His Sister-In-Law, And The Next Day The Brother-In-Law Also Absconded With The Sister.

पुलिस ने बताया कि बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी केशव कुमार (28) अपनी 19 वर्षीय साली को लेकर फरार हो गया था, जिसके अगले दिन उसका जीजा रविंद्र (22) केशव की 19 वर्षीय बहन को लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. देवरनिया थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी केशव शादीशुदा है और उसकी शादी को छह साल हो चुके हैं. उसके दो बच्चे भी हैं. इसी बीच युवक को अपनी साली से प्यार हो गया। केशव की बहन (Sister) को भी अपने जीजा से प्यार हो गया.

Also Read…‘भगवान को खुद ठीक करने बोलो….’ टूटी प्रतिमा की अपील लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे याचिकर्ता पर भड़के जज साहब, दिया विवादित बयान

जीजा की बहन को भगा लिया

23 अगस्त को केशव अपनी साली को लेकर भाग गया तो अगले ही दिन साले ने भी अपने प्रेम को पटरी पर लाने के लिए जीजा की बहन (Sister) को भगा लिया. इस मामले की शिकायत नवाबगंज पुलिस को की गई तो पुलिस ने केशव, उसके साले और दोनों युवतियों को बरामद कर लिया. हालांकि थाने में जब दोनों पक्ष जमा हुए तो दोनों के बीच समझौता हो गया.

पुलिस का सामने आया बयान

थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों परिवारों के सदस्यों और समाज के प्रतिष्ठित लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया, “पुलिस ने 14 और 15 सितंबर को देवर और भाभी को बरामद कर लिया। दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की।”

Sister से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...