Wedding-Worth-Crores-Only-Slippers-Were-Given-As-Gift-Guests-Were-Made-Fun-Of-At-Jeff-Bezos-Wedding
Wedding worth crores, only slippers were given as gift!

Jeff Bezos: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के अरबपति सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 230 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के मालिक जेफ बेजोस ने 27 जून 2025 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से वेनिस में शादी कर ली। ग्रैंड वेडिंग के बाद जेफ बेजोस और उनकी पत्नी लॉरेन सांचेज ने अपने दोस्तों के साथ खास पजामा पार्टी की। इस पार्टी और शादी में शामिल हुए सभी मेहमानों को अमेजन की तरफ से खास मोमेंटो गिफ्ट दिया गया।

3 दिन तक चला था शादी का कार्यक्रम

जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और लॉरेन सांचेज का शादी का कार्यक्रम इटली के लैगून शहर वेनिस में 3 दिन तक चला था। इसमें वेलकम डिनर, आउटडोर वेडिंग सेरेमनी और पायजामा पार्टी जैसे फंक्शन शामिल थे। जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी में करीब 200 मेहमान शामिल हुए थे। मेहमानों में बिल गेट्स, किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन, जॉर्डन की रानी रानिया, काइली जेनर, केंडल जेनर, ओपरा विनफ्रे, ऑरलैंडो ब्लूम और गेल किंग जैसे ए-लिस्टर्स शामिल थे। सोशलाइट नताशा पूनावाला भी भारत से इस शादी में शामिल हुई थीं। नताशा को पहले भी कई बार लॉरेन सांचेज के साथ देखा जा चुका है।

Also read…एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

मेहमानों को तोहफे में दिए गए चप्पल

शादी के बाद आयोजित पायजामा पार्टी को स्वीट नाइट नाम दिया गया है। इस पायजामा पार्टी में किसी भी मेहमान ने नाइटवियर नहीं पहना था। स्टाइलिश क्वीन किम कार्दशियन ने इस पार्टी में प्लंजिंग नेकलाइन पहनी थी। बिल गेट्स ने प्रादा का डिजाइनर पायजामा पहना था। वहीं, अशर ने नीले रंग का टक्सीडो और ओपरा विनफ्रे ने भूरे रंग की सिल्क ड्रेस पहनी थी। इस पार्टी में दुल्हन लॉरेन सांचेज ने सिल्क और शिफॉन से बनी गुलाबी रंग की एटेलियर वर्साचे गाउन पहनी थी।

सांचेज ने पहले सभी मेहमानों को पायजामा थीम वाली रिसेप्शन पार्टी के बारे में बताया था। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें विबी वेनेजिया ब्लू वेलवेट वेनेटियन चप्पलें गिफ्ट की जाएंगी।

सोशल मीडिया पर गिफ्ट का बनाया गया मजाक

Jeff Bezos-Lauren Sánchez Wedding
Jeff Bezos-Lauren Sánchez Wedding

जेफ बेजोस की शादी के बाद आयोजित हुई पायजामा पार्टी में मेहमानों को दिए गए चप्पल का सोशल मीडिया पर खून मजाक उड़ाया गया। जहां इससे पहले पहले मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी में मेहमान को महंगी घड़ी गिफ्ट की थी तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया के सबसे तीसरे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने अपने मेहमानों को चप्पर दिया। जिसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर ने उन पर चिंदी चोरी का भी आरोप लगाया।

Also Read…विनोद कांबली से भी बड़ा दारूबाज़ था ये भारतीय क्रिकेटर, शाही खानदान से होने के बावजूद लीवर फेल होने से हुई मौत

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...