होटल या अस्पताल में कमरा नंबर 13 क्यों नहीं होता?

सबसे पहले तो आपको बता दें कि यह कोई सुनी-सुनाई बात नहीं है। होटल या अस्पताल में कई कमरे बनाए जाते है लेकिन जब उन पर नंबर डाले जाते है तो उस दौरान कमरा नंबर 12 डालने के बाद कमरा नंबर 14 डाल दिया जाता है।
अब ऐसा क्यों किया जाता है, तो आपको बता दें कि पश्चिमी संस्कृति के अनुसार, 13 नंबर (Room Number 13) को बहुत अशुभ माना जाता है। यही वजह है कि वहाँ के लोग अपने होटलों में बारह के बाद सीधे कमरा नंबर चौदह बनवाते है। वहाँ की इसी संस्कृति को देखते हुए भारत में भी इसकी शुरुआत हुई।
इस वजह के पीछे जुड़ी है ये कहानी
यह कहानी सच है या नहीं यह कोई नहीं जानता। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईसा मसीह को एक बार किसी ने धोखा दिया था। उस व्यक्ति ने ईसा मसीह के साथ बैठकर खाना खाया था। यह संयोग ही है कि वह व्यक्ति कुर्सी नंबर 13 पर बैठा था। इस घटना के बाद से विदेशों में 13 नंबर को विश्वासघात का प्रतीक माना जाने लगा है।
Room Number 13 से क्या है डर?

दरअसल 13 नंबर को एक डरावना नंबर माना जाता है और दुनिया भर में कई लोग ऐसे हैं जो 13 नंबर (Room Number 13) से डरते है। कुछ लोग इस नंबर को अशुभ मानते हैं और कई लोग इसे नकारात्मक शक्तियों से भी जोड़ते है। जिससे यह डर और भी भयानक हो जाता है। इस डर को ट्रिस्काइडेकाफोबिया कहा जाता है।
जानिए क्या होता है ट्रिस्काइडेकाफोबिया?

हम बता चुके है जो लोग 13 नंबर से डरते है और इसका नाम सुनते ही पसीना आना, घबराहट होना आदि जैसी समस्याओं से ग्रस्त होते है वे ट्रिस्काइडेकाफोबिया से ग्रस्त होते है। कई लोगों के साथ ऐसा तब होता है जब 13 नंबर (Room Number 13) देखते ही उनकी धड़कनें बढ़ जाती हैं। कई लोगों को लगता है कि अगर वह होटल में जाकर 13 नंबर (Room Number 13) का कमरा बुक कर लेंगे तो उनका काम बिगड़ जाएगा।