Javelin : भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग पेरिस ओलिंपिक में भी काफी दूर तक भाला (Javelin) फेंक चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी वह 90 मीटर मार्क से फेल हो गए और वह दूसरे नंबर पर रहे. नीरज ने 89.49 मीटर का थ्रो किया था. दूरी मामले में पेरिस ओलंपिक में अपने थ्रो को भी छोड़ दिया. पेरिस ओलिंपिक में 89.45 मीटर का थ्रो हुआ और दूसरे स्थान पर रहे. ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीता था. ऐसे में नीरज चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका भाला काफी अलग होता है. और वो कोई साधारण नहीं होता हैं.
कौन सी कंपनी बनाती है दुनिया में भाला?
हर खिलाड़ी अपना विशेष भाला (Javelin) लेकर आता हैं और उससे ही अपने पदक को जीतने कि कोशिश करता हैं. दुनिया में भाला बनाने वाले टॉप ब्रांड्स को चुनें तो आपको ब्रांड तीन दिखेंगे. इनमें स्टॉकहोम, स्वीडन की कंपनी नॉर्डिक जेवलिन, हंगरी की बुडाकेसजी की कंपनी नेमेथ जेवलिन्स और अमेरिकी कंपनी ओटीई जेवलिन्स हैं. वहीं स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक कंपनी है नॉर्डिक स्पोर्ट जो बहुत प्रसिद्ध हैं. यह कंपनी विभिन्न खेलों के बेहतरीन उपकरण उपलब्ध कराती है. यह दुनिया भर के ट्रैक और फील्ड उपकरणों की खोज में से एक है.
असली भाले की कीमत रहती है लाखों में
जेवलिन या भाला (Javelin) बनाने में इसका कोई मतलब नहीं है. यह कंपनी कार्बन, मेटल, एल्युमीनियम और ग्लास के भाले का निर्माण करती है. इन भालों की कीमत 1.85 लाख रुपए से दो लाख रुपए के बीच है. भाला फेंकना एक ऐसा खेल है जो हजारों साल पुराना है. पहले-पहले तो लोग शिकार करने के लिए भाला फेंकते थे, लेकिन धीरे-धीरे यह एक खेल बन गया. ओलंपिक खेलों में भी जेवलिन थ्रो पहले से शामिल है. लेकिन पहले यह अकेले खेल के बारे में नहीं था, बल्कि इसमें कई खेलों का एक सेट शामिल किया गया था. बाद में इसमें एक अलग गेम को शामिल किया गया.भाले का वजन और लंबाई अलग-अलग होती है.
नीरज के भाले की क्या है कीमत?
खेलों में पुरुषों के भाले (Javelin) का वजन 800 ग्राम और लंबाई 2.6 से 2.7 मीटर होती है. वहीं महिलाओं के भाले का वजन 600 ग्राम और इसकी लंबाई 2.2-2.3 मीटर होती है. नीरज के भाले की कीमत कि बात करें तो यह 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ई-नीलामी में स्मृति चिन्हों से एक थी. 2022 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नीरज चोपड़ा के भले को 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा. ऑनलाइन स्टोर पर भाले की कीमत 930 रुपए से 80,000 रुपए तक है. भाले (Javelin) को फेंकने के लिए एक खास तरह की जगह होती है जिसे रनवे कहते हैं.
भाला फेंकने का तरीका क्या है?
रनवे के आगे एक जालीदार जगह है जहां भाला गिरता है. भाले को एक ही हाथ से मारा जाता है. भाले (Javelin) को कंधे से ऊपर ही फेंकना होता है. भाला कितना दूर गिरेगा, उस आधार पर नंबर दिए जाते हैं. भाले को जमीन पर टेक ले जाना जरूरी नहीं है, बस जमीन को छूना काफी है. अगर किसी खिलाड़ी ने भाले को गलत तरीके से फेंका है तो उसको नंबर नहीं दिए जाते हैं. हर खिलाड़ी को छह बार भाला फेंकने का मौका मिलता है. सबसे ज्यादा दूर भाला (Javelin) फेंकने वाले खिलाड़ी की जीत होती है.
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा से नीता अंबानी ने मांगी माफी, IPL 2025 से पहले वापिस दी कप्तानी! हार्दिक पर लटकी तलवार