Saina Nehwal : भारत की बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल (Saina Nehwal) सिर्फ कोर्ट पर ही नहीं, कमाई के मामले में भी सुपरस्टार हैं। ओलंपिक मेडल, राष्ट्रीय सम्मान और रिकॉर्ड जीत के साथ-साथ उनकी लाइफस्टाइल भी किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है।
फैंस उनकी दौलत और लग्ज़री शौक को लेकर भी खासा उत्साहित रहते हैं। आइए जानते हैं साइना की नेट वर्थऔर उनके रॉयल लाइफस्टाइल के बारे में, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे!
Saina Nehwal की नेट वर्थ जानकर दंग रह जाएंगे
साइना नेहवाल (Saina Nehwal) की मौजूदा नेटवर्थ करीब 36 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वो हर साल लगभग 5 करोड़ रुपये कमाती हैं। वो बैडमिंटन टूर्नामेंट्स की इनामी राशि के अलावा विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट और निजी निवेश से भी मोटी कमाई करती हैं।
हिसार में जन्मी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) लंबे समय से हैदराबाद में रह रही हैं। साल 2015 में उन्होंने हैदराबाद में 5 करोड़ रुपये का शानदार घर खरीदा था। उनके पास मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 (कीमत 2 करोड़), मिनी कूपर, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज जैसी कई महंगी गाड़ियाँ भी हैं।
ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल का बड़ा फैसला, शादी के 7 साल बात पति कश्यप से लिया तलाक
ब्रांड से भी कमा रही करोड़ों, मिल चुके हैं कई बड़े सम्मान
साइना ने “नारिक” नाम की एक कंपनी की शुरुआत की है, जिसकी वो खुद ब्रांड एंबेसडर भी हैं। 2012 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी साइना को अर्जुन पुरस्कार, पद्मश्री और खेल रत्न जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। खेल और कमाई दोनों में वो देश की टॉप एथलीट्स में गिनी जाती हैं।
साइना नेहवाल का करियर सिर्फ बैडमिंटन तक सीमित नहीं रहा, उन्होंने देशभर की युवा पीढ़ी को प्रेरित किया है। अपने प्रदर्शन और व्यक्तित्व से उन्होंने खेलों में लड़कियों की भागीदारी को नया मुकाम दिया। आज भी वो करोड़ों लोगों के लिए मेहनत, लगन और आत्मनिर्भरता की प्रतीक हैं।
शादी के सात साल बाद अलग राह पर साइना और कश्यप
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने 7 साल की शादी के बाद तलाक का फैसला लिया है। साइना ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी, जिससे फैंस चौंक गए। अब हर कोई उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की बातों को जानने में दिलचस्पी ले रहा है।
यह भी पढ़ें-सिर्फ 29 गेंदों में तूफानी शतक! टीम ने 12 ओवर में बनाए 200 रन, लेकिन फिर हो गया बुरा हाल