स्वयंवर

आप सभी आज से पहले बेशक हजारों अजूबे देखें हों जिन्हें देख कर आपका यकीन कर पाना अक्सर मुश्किल हो गया हो लेकिन आज जिस अजूबे के बारे में हम बात करने जा रहे हैं वैसे वाक्या के बारे में इस कलयूग में आपने आज से पहले न कभी देखा होगा और न ही कभी सुना होगा. दरसअल बिहार की एक शादी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जहां एक दूल्हे ने बिल्कुल रामयाण की तरह से स्वयंवर करते हुए  ‘शिव धनुष’ को तोड़ा है. यकिन नही होता तो देखिए यह तस्वीर..

सात फेरों से पहले हुआ स्वयंवर

बिहार : सात फेरों से पहले दूल्हे का हुआ स्वयंवर, पहले हाथ जोड़े फिर उठाकर तोड़ दिया शिवधनुष - Bihar Me Kalyugi Swayamwar Dulhe Ne Toda Shiv Dhanush Fir Dulhan Ne Pahnai Varmala

कलियुग में दूल्हा बने एक युवक के लिए स्वयंवर की तैयारियां की गईं थी. जहां दूल्हे ने पहले ‘शिव धनुष’ तोड़ा फिर दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाई. बिहार के सारण जिले में हुई इस अनोखी शादी को देखकर लोगों को सतयुग की रामायण की याद आ गई.सीता माता के स्वयंवर में बड़े-बड़े योद्धा मौजूद थे. उनकी शादी उसी से तय कराई जानी थी, जो शिव धनुष को तोड़ सके.

उस भारी शिव धनुष को उठा पाना भी हर किसी के बस में नहीं था.लेकिन भगवान राम ने शिव धनुष को तोड़कर सीता माता से विवाह रचा लिया था. हालांकि, कलियुग की इस शादी में दूल्हा पहले से फिक्स था यानी लड़की वाले और लड़के वाले आपस में बातचीत कर दूल्हा-दुल्हन की शादी फिक्स कर चुके थे और दूल्हा शादी के स्टेज पर तैयार खड़ा था और वहां उसने इस अनुखे काम को अंजाम देकर सुर्खियां बटोरी हैं.

बिहार की इस अजीबोगरीब शादी में दूल्हे ने शिव धनुष  तोड़ने की परंपरा निभाई. फिर वरमाला के बाद विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ. यह शादी समारोह सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत सबलपुर पूर्वी में संपन्न हुआ था.

दूल्हे ने जैसे ही शिव धनुष तोड़ा, वैसे ही कन्या ने वरमाला पहना दी. दूल्हे के गले में वरमाला पड़ते ही फूलों की बारिश होने लगी. स्वयंवर का यह अनोखा विवाह देखने के लिए भयानक भीड़ मौजूद थी. वहीं इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल की खूब धज्जियां उड़ाई गईं.

"

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!