5 Pakistani Stars Are Facing Financial Problems After Being Banned In India

INDIA: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने 26 लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. बीती रात करीब 1:40 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिससे उनका जीना मुश्किल हो गया.

इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तानी ड्रामा और स्टार्स के इंस्टाग्राम को भी भारत (INDIA) में बैन कर दिया है. तो आपको आगे बता दें कि इसका पाकिस्तानी स्टार्स पर भी काफी असर पड़ा है, जिसकी वजह से वो एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गए हैं.

भारत में बैन आईडी ने पाकिस्तान को तरसाया

Stars

दरअसल, lougpakistan नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में लिखा है कि भारत में कंटेंट बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स की पहुंच में भारी कमी आई है. इसके अलावा पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि भारत (INDIA) में हाल ही में हुए कंटेंट बैन ने पाकिस्तानी अभिनेताओं को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे उनकी पहुंच और दर्शकों की सहभागिता सीमित हो गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Loug (@lougpakistan)

पाक स्टार्स कर रहे चुनौतियों का सामना

इसमें आगे लिखा गया है कि कई लोकप्रिय पाकिस्तानी नाटक और फिल्में भारत में व्यापक रूप से देखी जाती थीं, लेकिन प्रतिबंध के बाद, इसका सीधा असर बाजार में उनकी पहुंच पर पड़ा है और इसे सीमित कर दिया है. इसका परिणाम यह है कि पाकिस्तानी कलाकारों को अपने प्रशंसकों के लिए चुनौतियों और नए अवसरों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े: एमएस धोनी नहीं बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

इन 5 पाक स्टार का आईडी बैन

अगर पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन करने की बात करें तो भारत ने हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान, मावरा होकेन, वहीजा अली, अली जफर, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान समेत कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए हैं.  पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए यह फैसला लिया है.

लोगों का रिएक्शन

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर डालने के बाद फैंस ने लगातार कमेंट किए. एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह उनके लिए बहुत बुरा था. एक और यूजर ने कहा कि इन्हें अनफॉलो कर देना चाहिए। एक और ने कहा कि ये बहुत अच्छी भारतीय सरकार है. एक और यूजर ने कहा कि ये इसी लायक हैं.

यह भी पढ़े: ‘ऐसा लग था टेस्ट चल रहा…..’ आखिरी गेंद में मुकाबला जीतकर झूमे शुभमन गिल, मौसम को लेकर की मजेदार बात

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...