Yusuf Pathan: अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी की लिए पहचाने जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसुफ पठान इस दिनों सुर्खियों में हैं। सुर्खियों में होने का कारण ये है कि युसुफ (Yusuf Pathan) ने राजनीति में डेब्यू कर तहलका मचा दिया है। दरअसल टीएमसी के टिकट पर युसुफ ने इस लोकसभा चुनाव में बहरामपुर सीट से जीत दर्ज कर ली है। युसुफ (Yusuf Pathan) की जीत के बाद तमाम क्रिकेटर और बड़े बड़े सितारे उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बॉलिवुड स्टार आमिर खान ने युसुफ को फोन या सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि मिलकर बधाई दी है। युसुफ ने इसकी जानकारी एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।
Yusuf Pathan से आमिर खान ने की मुलाकात
क्रिकेट में अपने बल्ले से विपक्षी टीम को परेशान करने के बाद जब इस लोकसभा चुनाव में युसुफ चुनाव में उतरे तो यहां भी उन्होंने विपक्षी दल के पसीने छुड़ा दिए और एक बड़ी जीत दर्ज कर ली। वहीं बॉलिवुड एक्टर आमिर खान ने खुद युसुफ (Yusuf Pathan) से मिलकर उन्हें सांसद बनने के ढ़ेर सारी शुभकामाएं दी हैं। एक्स पर युसुफ ने आमिर और अपने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो कि काफी वायरल हो रही हैं। दरअसल युसुफ ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। एक में वो आमिर के साथ खुद खड़े नजर आ रहे हैं और दूसरी फोटो में आमिर के साथ उनके परिवार के लोग खड़े दिख रहे हैं। वहीं इन तस्वीरों को पोस्ट कर युसुफ (Yusuf Pathan) ने लिखा की – “वडोदरा में आमिर खान से मुलाकात करना एक खास दिन था। आमिर की विनम्रता और दयालुता तारीफ के काबिल है”।
A special day in Vadodara meeting the legendary Aamir Khan. His humility and kindness are truly admirable. #Legend #Bollywood #Vadodara pic.twitter.com/xUGMVS12hU
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) June 7, 2024
बहरामपुर से जीत कर Yusuf Pathan ने रचा इतिहास
वैसे तो युसुफ (Yusuf Pathan) गुजरात के रहने वाले हैं लेकिन इस बार उन्होंने टीएमसी के टिकट पर बंगाल से चुनाव लड़ा। और पार्टी ने उन्हें सीट भी वो दी जहां से 1999 से कांग्रेस ही जीत रही थी। चुनाव से पहले तक ये माना जा रहा था कि गुजरात के युसुफ बंगाल में जीत नहीं पाएंगे, लेकिन युसुफ ने बहरामपुर की सीट से कमाल की जीत दर्ज कर ली है। वहीं आपको बतादें कि युसुफ अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई सीजन कोलकता की टीम के लिए खेल चुके हैं और दो बार जब केकेआर चैंपियन बनी थी तब भी वो टीम में थे। ऐसे में बंगाल में भी उनकी पॉपुलेरिटी काफी ज्यादा है जिस कराण इस चुनाव में उन्होंने ममता की झोली में बहरामपुर सीट डालकर इतिहास रच दिया है।
Yusuf Pathan ने कांग्रेस के दिग्गज नेता को दी शिकस्त
इस लोकसभा चुनाव में टीमएसी ने राज्य में अकेले लड़ने का फैसला लिया था, और ममता का ये फैसला सही भी साबित हुआ क्योंकि राज्य में टीएमसी ने 42 में से 29 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं बहरामपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर मैदान पर उतरे यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के लिए ये चुनाव जीतना आसान बिल्कुल नहीं था क्योंकि उनके सामने थे कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन। जो की 1999 से लगातर इस सीट से चुनाव जीत रहे थे।
ऐसे में मुकाबला एक तरफा लग रहा था क्योंकि एक तरफ थे डेब्यू पर उतरे युसुफ और दूसरी तरफ थे पांच बार के सांसद अधीर रंजन। हालांकि जब चुनावी नतीजे आए तो सब हैरान हो गए क्योंकि युसुफ ने अधीर को 85022 वोटो के अंतर से हरा दिया। बता दें कि इस सीट से युसुफ को कुल 524516 वोट मिले थे और अधीर रंजन को 439494 वोट मिले थे।
सरकार ने नई स्कीम का किया ऐलान, पत्नी के नाम खुलवाए खाता, हर महीने मिलेंगे 45 हजार