After The Cobbler, Rahul Gandhi Became Kind To The Barber, Gave Him A Valuable Gift Of Cutting Beard And Hair

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दाढ़ी बाल काटने वाले एक नाई को खास तोहफा भेजा है। आपको बता दें, इसे पाकर नाई ने खुशी जताई है और कांग्रेस सांसद का आभार व्यक्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गिफ्ट के तौर नाई को एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी भेजा है। बीते लोकसभा चुनाव में रायबरेली में प्रचार करने के दौरान राहुल इस नाई की दुकान पर गए थे जहां उन्होंने बाल-दाढ़ी बनवाई थी।

इलाके में फेमस हुआ नाई

मोची के बाद नाई पर मेहरबान हुई राहुल गांधी, दाढ़ी-बाल काटने का दिया बेशकीमती तोहफा, कीमत जान रह जाएंगे दंग

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनावी सभा से लौटते समय लालगंज इलाके में एक सैलून पर रुके। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नाई से दाढ़ी ट्रिम करवाई। राहुल का ऐसा करना चर्चा का विषय बना रहा, जबकि नाई भी इलाके में मशहूर हो गया। मई की उस घटना के बाद अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने खास तोहफा भेजा है। सुल्तानपुर के मोची के बाद अब रायबरेली के नाई को भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ से गिफ्ट मिला है।

गिफ्ट लेकर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

मोची के बाद नाई पर मेहरबान हुई राहुल गांधी, दाढ़ी-बाल काटने का दिया बेशकीमती तोहफा, कीमत जान रह जाएंगे दंग

रायबरेली के लालगंज इलाके में सैलून की दुकान चलाने वाले मिथुन के पास कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गिफ्ट लेकर पहुंचे। इस दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से गिफ्ट के तौर पर एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी गिफ्ट के तौर पर दिया गया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से मिले इस गिफ्ट को पाकर मिथुन ने खुशी का इजहार किया। उन्होंने राहुल का आभार व्यक्त किया।

गिफ्ट पाकर बेहद खुश है मिथुन

मोची के बाद नाई पर मेहरबान हुई राहुल गांधी, दाढ़ी-बाल काटने का दिया बेशकीमती तोहफा, कीमत जान रह जाएंगे दंग

लांलगंज में सैलून की दुकान चलाने वाले मिथुन का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भेजे गए सामान को पाकर वो बेहद खुश हैं। मिथुन ने कहा,’ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का उनकी दुकान में आने के बाद से धंधा काफी बढ़ गया है। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उसे रिटर्न गिफ्ट मिलेगा।

गैस सिलेंडर पर आई गुड न्यूज, अब मात्र 450 रु में खरीद सकेंगे, जानिए पूरा अपडेट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...